सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ का फिनाले संपन्न हो चुका है। टीवी की लाड़ली बहू अंकिता लोखंडे को पछाड़ते हुए मुनव्वर फारुकी शो के विजेता बने। फिनाले में सभी को अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के टॉप 3 में पहुंचने की उम्मीद थी। हालांकि, आखिरी वक्त पर ऐसा कुछ हुआ नहीं। अंकिता का सफर टॉप 4 में ही खत्म हो गया। जो फैंस अंकिता के विनर बनने की उम्मीद कर रहे थे उनके लिए अंकिता के चौथे नंबर पर आना बेहद शॉकिंग था।

अंकिता भी अपने एविक्शन से थोड़ी निराश लग रही थीं। पिछले तीन महीनों से अंकिता सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘ बिग बॉस 17’ में अपने पति विक्की जैन संग सुर्खियां बटोर रही थी। वहीं अंकिता ने ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आने के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

अंकिता लोखंडे ने किया इमोशनल पोस्ट

अंकिता लोखंडे ने ग्रैंड फिनाले का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान उनसे बात करते नजर आ रहे हैं। इसमें सलमान अंकिता से कहते हैं कि ‘प्लीज वेलकम अंकिता लोखंडे। देखो अंकिता आपको मेरे विचार जानने हैं। ऐसा हो सकता है कि आप इनकी उनकी तरह दो-दो हफ्ते में आउट हो गई हैं। वो भी हो सकता था। आप यहां आकर जीत सकती थीं वो भी हो सकता था। सोचो अगर आप विक्की से पहले बाहर आ जाती तो कैसा होता।’

सलमान खान के सवाल पर अंकिता कहती नजर आ रही हैं कि ‘अगर में विक्की से पहले घर से बाहर आ जाती तो इतना दुख नहीं होता। मुझे लगा था कि अगर में जल्दी शो से बाहर हो जाती तो बहुत बुरा लगता, लेकिन जब मैं अपनी मां के साथ खड़ी थी तो मुझे लगा हां ठीक है।’ हालांकि बाद में सलमान खान ने कहा कि उनके लिए अंकिता ही विनर हैं। इन पलों को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा “एक जर्नी जिसे हमेशा याद रखा जाएगा और संजोया जाएगा! आपके दयालु शब्दों के लिए। सलमान खान को थैंक्यू। मुझे यह मौका देने के लिए जियो सिनेमा, कलर्स टीवी एंड मोल को थैंक्यू”

विक्की जैन ने भी किया पोस्ट

वहीं विक्की जैन ने पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘अंकिता, तुमने जैन और लोखंडे परिवार को प्राउड फील करवाया है। चाहे आपके गेम खेलने का अंदाज हो या फिर आपका कभी न हिम्मत हारना, हर चीज में आप बेस्ट थे और मुझे यकीन है सारे तुम्हारे सारे फैंस, दोस्त, सब प्राउड होंगे तुम्हारे लिए।’

फैंस ने ली चुटकी

विक्की जैन की पोस्ट के बाद फैंन ने चुटकी ली है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘अंकिता के घर में आज से बिग बॉस स्टार्ट होगा। अंकिता को लगा मैं विक्की से फाइट करके बाहर बहुत क्यूट लग रही होंगी। भगवान ऐसी वाइफ किसी को न दे।’ एक ने लिखा कि ‘विक्की से झगड़ा करके इसे लग रहा होगा कि बहुत क्यूट लग रही है, लेकिन ये बहुत बेवकूफ लग रही थी।’