माधुरी दीक्षित अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। इस फिल्म में अलिया भट्ट और वरुण धवन भी हैं। वहीं फिल्म में संजय दत्त भी हैं। संजय दत्त और माधुरी दीक्षित को लेकर ऐसी खबरें थीं कि दोनों कभी भी साथ पर्दे पर नजर नहीं आएंगे। लेकिन अब 21 साल बाद फिर से संजय दत्त और माधुरी दीक्षित फिल्म कलंक में स्क्रीन शेयर करेंगे। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी और संजय दत्त ने फिल्म के लिए कुछ ड्रमैटिक सीन शूट किये हैं।
सोर्स के मुताबिक- ‘संजू और माधुरी ने कुछ ड्रमैटिक सीन्स साथ में पूरे किये हैं। तीन दिनों में दोनों ने अपना ये काम खत्म किया है। इस दौरान उनके साथ आलिया और वरुण भी थे। संजू और माधुरी जानते हैं कि उन्हें फिल्म के लिए साथ में काम करना होगा। शूटिंग में साथ रह कर सीन देने होंगे। ऐसे में माधुरी और संजू ने आपस में बैठ कर इस बारे में पहले बात की। इसके बाद दोनों फिल्म की शूटिंग में साथ काम करने को तैयार हो गए। करण जौहर का यह एक बेहद महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जिसमें वह अपना पूरा-पूरा कॉन्ट्रीब्यूशन देना चाहते हैं। इसे वह एक यादकार फिल्म बनाना चाहते हैं।’
बताते चलें, बीते वक्त में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित को लेकर खबरें थीं कि दोनों का अफेयर चल रहा है। ये खबरें तब से थीं जब दोनों ने फिल्म ‘साजन’ में साथ काम किया। मुंबई ब्लास्ट के बाद संजय की निजी जिंदगी में काफी हलचलें पैदा हुईं। इसके बाद खबरें सामने आने लगीं कि माधुरी दीक्षित ने भी उनसे दूरियां बना लीं और संजय-माधुरी का रिश्ता टूट गया। साल 1997 में दोनों ने आखिरी बार काम किया था। फिल्म ‘महानता’ में संजय दत्त और माधुरी नजर आए थे। इसके बाद करीब 21 साल के गैप के बाद दोनों फिल्म ‘कलंक’ में नजर आएंगे।
बता दें, फिल्म ‘कलंक’ में वरुण-आलिया भी साथ काम कर रहे हैं। आलिया अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के साथ-साथ इस फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक्ट्रेस के साथ रणबीर कपूर हैं। दूसरी तरफ वरुण धवन कोस्टार अनुष्का शर्मा संग अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुई धागा’ को खूब प्रमोट करते दिख रहे हैं।