कंगना रनौत ने अक्सर बॉलीवुड को बायस्ड कहा है और इंडस्ट्री पर नेपोटिज्म का आरोप भी लगाया है। अब ‘मणिकर्णिका’ में उनके साथ काम कर चुकीं अंकिता लोखंडे ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया है। हाल ही में एल्विश यादव के पॉडकास्ट ‘फोड़कास्ट विद एल्विश’ में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन पहुंचे थे, जहां उन्होंने ढेर सारी बातों के साथ कई मुद्दों पर बात की। इसी बीच अंकिता ने बॉलीवुड में ग्रुपिज्म वाले सवाल पर अपनी राय रखी।

बातचीत के दौरान यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने पूछा कि क्या फिल्म इंडस्ट्री कुछ खास लोगों को फेवर करती है। इस सवाल पर अंकिता ने कहा कि बायस्ड नहीं हैं, लेकिन हर कोई उन्हीं लोगों के साथ काम करना पसंद करते हुए जिन्हें वो जानते हैं।

अंकिता ने कहा, “मुझे लगता है बायस्ड नहीं, लेकिन वहां पर अपने-अपने लोग हैं जो अपने-अपने लोगों को आगे बढ़ाना चाहते हैं और वो हर जगह होता है।” इसके बाद विक्की ने उनका अपना एक जोन होता है, वो एक साथ पले बड़े होते हैं, एक दूसरे की क्षमताएं जानते हैं, परिवार जानते हैं तो वहीं खेलते रहते हैं।

इसके बाद एल्विश ने पूछा कि ग्रुपिज्म है ना? इस पर अंकिता ने कहा, “हां, सबका एक ग्रुप है, ग्रुपिज्म है।” इसके बाद चुटकी लेते हुए एल्विश ने कहा, “करण जौहर को ऐसे मत बोलो।” फिर अंकिता ने कहा, “नहीं, वहां सब कोई ऐसे है, सिर्फ करण नहीं। मुझे लगता है सबका अपना ग्रुप है, जहां सब अपने-अपने तरीके से आगे बढ़ रहे हैं।”

बता दें कि अंकिता लोखंडे ने कंगना के साथ काम करने का अपना अनुभव भी शेयर किया। अंकिता ने कहा कि उन्होंने कंगना के साथ ‘मणिकर्णिका’ में काम किया और इस फिल्म का डायरेक्शन भी कंगना ने ही किया था। अंकिता ने ये भी बताया कि इस फिल्म को करने के लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी, क्योंकि इसके प्रोड्यूसर उनके दोस्त हैं।

कंगना रनौत भी बॉलीवुड को लेकर इस तरह की बातें बोल चुकी हैं। वो करण जौहर को नेपो किड्स को आगे बढ़ाने का आरोप भी लगा चुकी हैं। दोनों के बीच कोल्ड वॉर चलता रहता है। इनके बारे में अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…