बॉलीवुड में एक वक्त पर रामसे ब्रदर्स अपनी हॉरर फिल्मों के लिए काफी मशहूर थे। उनकी हॉरर फिल्में बंद दरवाजा, पुरानी हवेली, दो गज जमीन के नीचे, वीराना और पुराना मंदिर, आज भी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा डरावनी मूवीज में गिनी जाती है। लेकिन इन सब फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म वीराना की होती हैं। इस हॉरर मूवी की चर्चा का एक बड़ा कारण फिल्म की में डॉल जैसी एक्ट्रेस जैस्मीन थीं। भूत की फिल्मों ‘वीराना’ से पहले ना कभी इतनी खूबसूरत चुड़ैल देखने को मिली थी ना उसके बाद फिर कभी देखने को मिली है। लेकिन ‘वीराना’ के बाद से ही जैस्मिन ने इंडस्ट्री छोड़ दी थी और किसी को पता नहीं चला कि वो कहां गई।
लेकिन जैस्मिन को लेकर इस पूरे मामले पर साल 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान ‘वीराना’ फिल्म के डायरेक्टर श्याम रामसे ने बताया था, कि जैस्मिन बिल्कुल सही हैं और वो मुंबई में ही हैं। उन्होंने फिल्मों में काम अपनी मां की मृत्यु के बाद छोड़ दिया था, क्योंकि वो अपनी मां के बेहद करीब थीं। इसी के साथ ही उन्होंने कहा था कि वो ‘वीराना 2’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और उस फिल्म में वो जैस्मिन को जरूर पर्दे पर लेकर आएंगे। हालांकि साल 2019 में 67 वर्ष की आयु में श्याम राम से का निधन हो गया। हालांकि श्याम रामसे के मौत के बाद भी कभी जैस्मिन खुद किसी के सामने नहीं आईं।
वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1988 में जिस वक्त ये फिल्म ‘वीराना’आई थी, उसके बाद जैस्मिन की खूबसूरती के चर्चे न सिर्फ बॉलीवुड में थे, बल्कि उनकी सुंदरता के दीवाने अंडरवर्ल्ड तक के लोग थे। लेकिन सबको हैरत में डालते हुए जैस्मिन ने ‘वीराना’ के बाद ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना ली और आज तक उसके बाद किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। हालांकि जैस्मिन धुन्ना वीराना से पहले भी इक्का-दु्क्का फिल्मों में काम कर चुकी थीं। साल 1978 में वो विनोद खन्ना के साथ फिल्म ‘सरकारी मेहमान’ में नजर आई थीं, तो वहीं 1984 में शर्मीला टैगोर के साथ एक फिल्म में दिखी थीं।
जैस्मिन को लेकर कई तरह की बातें समय समय पर सामने आती रहीं हैं। कुछ खबरों के मुताबिक उन्हें ‘वीराना’ के बाद अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलने लगी थीं, जिसके बाद वो शादी कर के अमेरिका में ही बस गई, तो कई लोग कहते हैं कि वो जार्डन में रहती हैं और वहीं योगा टीचर हैं। कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया कि वो अब इस दुनिया में ही नहीं हैं। यही कारण है कि ना तो वो किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नहीं दिखतीं और उनको लेकर कोई खबर सामने नहीं आती है।

