बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा डिंपल कपाड़िया ने महज 14 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और पहली ही फिल्म से अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी। डिंपल कपाड़िया ने ‘बॉबी’ फिल्म में डेब्यू किया था और ये फिल्म ऋषि कपूर के लिए भी बतौर एक्टर पहली फिल्म थी। इस फिल्म में ना केवल दोनों की एक्टिंग बल्कि उनकी जोड़ी भी खूब पसंद की गई थी। डिंपल अपनी पहली फिल्म से रातों-रात स्टार बन गईं थीं, लड़कियां उनके ड्रेसिंग स्टाइल को कॉपी करने लगी थीं। मगर डिंपल कपाड़िया ने करियर के पीक पर पहुंचने से पहले ही शादी कर ली और वो दो बच्चियों की मां बन गईं।
जी हां! डिंपल कपाड़िया ने 15 साल की उम्र में 30 साल के राजेश खन्ना से शादी कर ली थी और फिर वो एक्टिंग से दूर हो गईं। वह राजेश खन्ना की सबसे बड़ी फैंस में से एक थीं और जल्द ही दोनों दो बेटियों, ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना के माता-पिता बन गए। राजेश से शादी के बाद, डिंपल एक्टिंग छोड़ अपने परिवार पर ध्यान देने लगी थीं। मगर इनकी शादी ज्यादा साल नहीं चल पाई। दोनों 1982 में अलग हो गए और फिर दो साल बाद 1984 में डिंपल कपाड़िया ने बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की।
डिंपल की उम्र सिर्फ 25 साल थी जब उन्होंने रमेश सिप्पी की फिल्म ‘सागर’ में ऋषि कपूर के साथ बोल्ड वापसी की थी। फिल्म में डिंपल ने एक शॉट स्विमसूट पहना था, जिसे दो बेटियों की मां के लिए बोल्ड चॉइस माना गया था। अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए डिंपल ने एक बार कहा था, “दो बच्चों की मां भी कमबैक कर सकती है। मैं स्विमसूट के बारे में बात नहीं करना चाहती, फिल्म अच्छी थी।”
डिंपल की पहली फिल्म ‘बॉबी’ के दौरान उनका नाम ऋषि कपूर के साथ जोड़ा गया था, फिर राजेश खन्ना से अलग होने के बाद भी उन्होंने ऋषि कपूर के साथ ही वापसी की थी। बॉबी में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने उनके ऑफ-स्क्रीन प्यार की कई अफवाहों को जन्म दिया। ‘सागर’ में डिंपल ने ऋषि कपूर के साथ कुछ किसिंग सीन किए थे, जिसने उस समय सबका ध्यान खींचा था।