द कपिल शर्मा के फैंस आजकल काफी दुखी हैं क्योंकि उन्हें शो पर डॉ. मशहूर गुलाटी, नानी और चंदन चायवाला नजर नहीं आ रहे हैं। अभी यह बात भी साफ नहीं है कि सुनील कपिल के शो पर वापस जाएंगे या नहीं। मगर अब ऐसा लगता है कि सुनील अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। उन्हें हाल ही में आसाम के कोकराझार में देखा गया है। जहां वो कपिल के साथ अपनी लड़ाई के बाद लाइव स्टेज परफॉर्मेंस दे रहे थे। यह वीडियो इस समय इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। सुनील भीड़ के लोगों को डॉक्टर मशहूर गुलाटी बोलकर संबोधित कर रहे हैं जो द कपिल शर्मा शो में उनके किरदार का नाम है। इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर 22 मार्च को अपलोड किया गया है।
हालांकि इस बात का पता नहीं है कि यह वीडियो हकीकत में 22 मार्च को शूट किया गया था या नहीं। हो सकता है कि कपिल के साथ लड़ाई होने के बाद यह वीडियो शूट किया गया हो या फिर यह पुराना हो जब दोनों के बीच रिश्ते सामान्य थे। अगर यह वीडियो सही है तो इससे साफ हो जाता है कि कपिल के बिना सुनील ने जिंदगी में आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि सुनील ग्रोवर और किकू शारदा जल्द ही दिल्ली के तालकटोरा स्टेडिएम में एक शो करने जा वाले हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=AScrMpUSaFM
1 अप्रैल 2017 की शाम को नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में ये दोनों कॉमेडिएन लाइव परफार्म करने के लिए आ रहे हैं। सुनील ने अपने इस नये शो का नाम “डॉ मशहूर गुलाटी कॉमेडी क्लीनिक” रखा है। इस शो में इनके साथ किकू शारदा भी कॉमेडी करते नजर आयेंगे। इस खबर इसलिए खास है क्योंकि पिछले कुछ दिनो से सुनील ग्रोवर के द कपिल शर्मा शो से अलग नया शो शुरू करने कयास लगाए जा रहे हैं।
खबरों की मानें तो कुछ दिनों पहले एक यात्रा के दौरान कपिल शर्मा ने हद से ज्यादा शराब पी रखी थी जिसके चलते फ्लाइट के अन्दर ही उन्होंने अपने सहयात्री और उनके कॉमेडी शो के मशहूर डॉ गुलाटी के साथ जबरदस्ती झगड़ा किया और उन्हें खूब बुरा भला कहा। कपिल ने सुनील ग्रोवर को अपना नौकर तक कह डाला। और सुनने में ये भी आ रहा है कि कपिल ने उनपे हाथ भी उठाया था।