बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपनी पहली ही फिल्म बेताब से दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गए थे। इस फिल्म में उनकी हीरोइन अमृता सिंह थीं। उसी दौरान ये बातें सामने आईं कि सनी देओल अमृता सिंह को डेट कर रहे हैं। हालांकि उस वक्त तक सनी की सगाई पूजा के साथ हो गई थी और जल्द ही दोनों शादी करने वाले थे। सनी देओल ने उस समय एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर ऐसी खबरें लिखने वाले लोग उन्हें गुस्से में मिल गए तो उन्हें पकड़कर वो पीटना चाहेंगे।
आईटीएमबी मीडिया नामक एक प्लेटफॉर्म को दिए इंटरव्यू में सनी ने ये बातें कहीं थीं। सनी देओल से सवाल पूछा गया था, ‘सुना है आपकी सगाई हुई है और आपकी जो मंगेतर हैं उन तक ये खबरें नहीं पहुंचती हैं? जब आपके बारे में और अमृता सिंह के बारे में लोग अफवाह उड़ा रहे थे तो क्या आपको गुस्सा नहीं आया?’
जवाब में सनी देओल ने कहा था, ‘पहुंचती होंगी या नहीं, मुझे तो उतना मालूम नहीं लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है। फिल्म लाइन में आने से पहले मैंने देखा है कि लोग क्या लिखते हैं, क्या बोलते हैं। ये सब कुछ सुनना पड़ता है, सहना पड़ता है। गुस्सा आता है कभी-कभी जब कुछ ज्यादा ही उटपटांग लिखते हैं तो। फिर क्या करना, कभी कोई मिला तो पकड़कर उसे मार देना।’
उन्होंने कहा था कि ऐसी खबरें हमारी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं । कभी भी किसी भी एक्टर का नाम किसी भी एक्ट्रेस के साथ जोड़ दिया जाता है।
सनी देओल की शादी उनकी फिल्म की रिलीज के एक साल बाद ही साल 1984 में हो गई थी। कहा जाता है कि शादी के बाद भी सनी देओल और अमृता सिंह का अफेयर चल रहा था। बाद में अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी कर ली थी। जब सैफ और अमृता सिमी ग्रेवाल के शो में पहुंचे तब सैफ ने वहां खुलासा किया था कि अमृता सिंह के आगे-पीछे सनी देओल फिरते रहते थे।
वो अमृता सिंह को पसंद करते थे लेकिन सनी देओल के आगे अमृता सिंह सैफ को भाव नहीं देती थीं। सनी और अमृता के रिश्तों पर धर्मेंद्र को आपत्ति थी और उन्होंने कई फिल्मों में धर्मेंद्र के अपोजिट अमृता को कास्ट करने से भी मना किया था।