रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ बॉक्सऑफिस पर रिलीज के साथ ही कमाई के झंड़े गाड़ रही है। फिल्म ने अबतक 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस करने में सफल रही है। क्रिटिक्स ने संजू को रणबीर कपूर के करियर की अबतक की सबसे बड़ी हिट बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘संजू’ की सफलता के बाद रणबीर कपूर ने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है। रणबीर अब ऐड मेकर्स से दोगुनी फीस की मांग कर रहे हैं।
डीएनए ने सोर्स के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया, ”रणबीर ने लगभग अपनी फीस को डबल कर दिया है। एक्टर यंग जेनेरेशन के बीच खासा पॉपुलर हैं। हालांकि उनकी फ्लॉप फिल्में बॉन्ड वैल्यू को कम नहीं कर सकी थीं, लेकिन हाल ही में रिलीज हुई हिट फिल्म संजू ने पहले से बेहतर बना दिया है।” विज्ञापनदाता रणबीर के साथ काम करने के लिए इच्छुक हैं, लेकिन ‘संजू’ एक्टर काफी सावधानी बरत रहे हैं। सोर्स ने आगे कहा, ”उनकी टीम इस बात को लेकर श्योर है कि उन्हें किसका प्रचार करना है, आने वाले समय में रणबीर कुछ विज्ञापनों की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।”
राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 34 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की थी, इसी के साथ ‘संजू’ इस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ‘संजू’ की स्टार कास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर ने संजय दत्त का रोल अदा किया है। इसके अलावा फिल्म में दिया मिर्जा, विक्की कौशल, परेश रावल, मनीषा कोईराला, जिम सरब, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इन दिनों अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में रणबीर और आलिया की जोड़ी नजर आएगी।