बॉलावुड की हिट एंड फिट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान ने हाल ही में अपना रिलेशनशिप स्टेटस जग जाहिर किया है। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का कुछ वक्त पहले ही तलाक हो चुका है। वहीं अब मलाइका सारा ध्यान खुद पर दे रही हैं। मलाइका अपने खाने-पीने से लेकर फिटनेस तक का पूरा-पूरा खयाल रखती हैं। वहीं अपनी लाइफ को और भी दिलचस्प बनाने के लिए एक्ट्रेस विदेश के टूर भी लगाती रहती हैं। मलाइका पिछले साथ अरबाज खान के साथ अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में रहीं। इसके बाद मलाइका को लेकर खबरें आने लगीं कि एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, संदीप और पिंकी फरार को डेट कर रही हैं। दरअसल, मलाइका का अरबाज से तलाक होने का ये भी कारण माना जा रहा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मीडिया इंटरएक्शन के दौरान अर्जुन और मलाइका ने इस बात को कुबूल किया था कि दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। इसके बाद मलाइका का नाम एक मुंबई बिजनेसमैन के साथ भी जुड़ा। कई दफा मलाइका को मुंबई बेस्ड रेस्टोरेंट के मालिक के साथ मेल मिलाप करते हुए देखा गया। अभी हाल ही में मलाइका अरोड़ा नेहा धूपिया के BBF विद वोग शो में पहुंचीं।

मलाइका यहां अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ पहुंची थीं। शो की एक क्लिप में नेहा मलाइका से पूछती हैं कि वह आखिरी बार सिंगल कब थीं। इस दौरान मलाइका कहती हैं कि ‘करंटली’। वहीं मलाइका ने यह भी कहा कि प्यार के मामले में वह बहुत लकी हैं। देखें वीडियो:-