बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह कई साल पहले तलाक ले चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ द्वारा एक्स पत्नी अमृता और बच्चों सारा-इब्रहिम को लेकर कही कई बातें सामने आई थीं। सैफ ने साल 2005 में बताया था कि उन्होंने अमृता को करोड़ों रुपए दिए थे। साथ ही वह एक लाख रुपए हर महीने उनके बेटे के लिए दे रहे थे, जब तक इब्राहिम 18 साल का न हो जाए तब तक। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ ने टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में डिसक्लोज किया था कि उन्होंने अमृता को 2.5 करोड़ रुपए दिए थे। साथ ही वह 1 लाख रुपए हर महीने अपने बेटे के लिए दे रहे थे, जब तक वह 18 साल का न हो जाए।
रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ ने कहा था, कि वह शाहरुख खान नहीं है कि उनके पास ऐसे पैसा हो। उन्होंने वादा किया था कि वह हमेशा पैसा देते रहेंगे। वह हमेशा अपने वादे को निभाते रहेंगे, चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आएं। मौत के बाद भी। आगे कहा गया कि जो भी ऐड से, स्टेज शो से या फिल्मों से कमाया गया वह भी बच्चों को जाएगा। ऐसे में अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा था।
रिपोर्ट में कहा गया, उनका बंगला अमृता के नाम पर है। साथ भी यह भी सामने आया कि सैफ और उनकी तब की गर्लफ्रेंड रोजा उस वक्त एक दो कमरे के फ्लैट में रहते थे। इस दौरान वह काफी सुकून में थे। इसमें दावा किया गया था कि लंबे समय के बाद सैफ उनको खुद पर विश्वास आया कि वह सेल्फवर्थ और वेल्यूएबल हैं। साथ ही यह भी लिखा गया, अमृता सैफ पर टैंट्रम्स शो करती थीं। इस दौरान उन्हें वर्थलेस कहा जाता था।
एक्टर ने कहा, उनके बच्चों को उनसे मिलने नहीं दिया जाता था। वह इस दौरान बहुत दुखी थे। वह कहते हैं कि उनके बटुए में उनके बेटे की तस्वीर को संभालकर कर रखते थे। तस्वीर को देख कर वह अकसर रोा करते थे। वह अपनी बेटी सारा को भी बहुत याद किया करते थे। सारा और इब्राहिम दोनों अमृता के रिलेटिव्स में पले-बढ़े हैं। इस दौरान अमृता एक टीवी सीरियल में भी काम कर रही थीं, तब उन्हें लगा था कि अमृता को ये करने की जरूरत नहीं क्योंकि सैफ उन्हें सपोर्ट कर रहे थे।