विवेक रंजन अग्निहोत्री अकसर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। हालांकि अपने बयानों के कारण उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है।
अब हाल ही में फिल्ममेकर को उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के लिए राष्ट्रीय एकता श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जिसके बाद निर्देशक बयान जारी करते हुए कहा है कि द कश्मीर फाइल्स को पुरस्कार धार्मिक आतंकवाद के सभी पीड़ितों को एक श्रद्धांजलि है। अब इस पर बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने निशाना साधा है।
उन्होंने विवेक रंजन अग्निहोत्री पर निशाना रखते हुए सवाल किया है कि वह कश्मीरी पंडितों को 50 करोड़ कब दे रहे हैं? केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि केआरके से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस आशा पारेख ने भी फिल्ममेकर से यही सवाल किया था।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने विवेक रंजन अग्निहोत्री का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “अपने वादे के मुताबिक आप कश्मीरी पंडितों को ₹50 करोड़ कब देंगे? और यदि आप ऐसा नहीं कर सकते तो बस चुप हो जाइये। अगर आप अपनी बात नहीं रख सकते तो आपको कश्मीरी पंडितों के बारे में बात करने का अधिकार नहीं है।”
दरअसल द कश्मीर फाइल्स के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें वह कह रहे हैं, कि” इस सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए धन्यवाद। द कश्मीर फाइल्स को पुरस्कार धार्मिक आतंकवाद के सभी पीड़ितों को एक श्रद्धांजलि है। विशेषकर आज के संदर्भ में यह दर्शाता है कि जब मानवता न हो तो क्या होता है। भारत के सभी नागरिकों को धन्यवाद।”
आशा पारेख ने कही थी यह बात
वहीं बीते दिनों आशा पारेख से सवाल किया गया था कि “क्या उन्होंने कंट्रोवर्शियल फिल्में द कश्मीर फाइल्स और द केरला स्टोरी देखी है? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा था कि मैंने पिक्चरें देखी नहीं हैं तो मैं कैसे कंट्रोवर्सी पर बात करुं? अगर लोगों को पसंद है तो देखनी चाहिए ऐसी फिल्में। वहीं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बात करते हुए आशा पारेख ने कहा था कि फिल्म के प्रोड्यूसर ने 400 करोड़ इससे कमाए। तो उन्होंने कितने पैसे दिए उनको जो हिंदू कश्मीरी हैं, जो जम्मू में रहते हैं। जिनके पास पानी नहीं है, बिजली नही है, उनको उन्होंने कितने पैसे दिए? उन्होंने पैसे कमाए हैं, डिस्ट्रीब्यूटर का शेयर होगा, उनका शेयर होगा? चलिए 400 करोड़ में से 200 करोड़ कमाए हैं तो 50 करोड़ भी तो दे सकते थे ना।”