Akshay Kumar: अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं जो साल में 5 से ज्यादा फिल्में करते हैं। अपनी पहली फिल्म सौगंध सहित सैकड़ों फिल्मों में अक्षय कुमार ने अपने फैंस का खूब मनोरंजन किया। लेकिन अक्षय कुमार के नाम को लेकर ऐसी फिल्में और गाने जुड़े हैं जिन्हें वो करने से मना कर दिया और बाद में वे गाने और फिल्में काफी सुपरहिट रही। इसी कड़ी में सलमान खान के एक गाने से जुड़ा वाकया है जिसमें अक्षय कुमार का नाम सहज ही जुड़ जाता है। इस गाने को पहले अक्षय कुमार पर फिल्माया जाना था लेकिन खिलाड़ी कुमार ने इसके अपनी फिल्म में ही लेने से इंकार कर दिया था। तब क्या था इस फिल्म को बाद में फिर सलमान खान पर पिक्चराइज किया गया और गाना रिलीज होते ही सबकी जुबान पर चढ़ गया।
हम जिस गाने की चर्चा कर रहे हैं वह गाना था कैरेक्टर ढीला है। इस गाने को पहले साल 2010 में आई अक्षय कुमार की फिल्म खट्टा मीठा के लिए बनाया गया था लेकिन अक्षय कुमार को यह गाना पसंद नहीं आया और इसे ड्रॉप कर दिया गया। अक्षय के इंकार के बाद गाना फिर सलमान खान की फिल्म रेडी में पिक्चराइज हुआ और मिका सिंह की आवाज में इस गाने को सलमान के फैंस खूब पसंद किए। ना सिर्फ इस गाने को सलमान के फैंस ने हाथों हाथ लिया बल्कि यूथ के बीच भी खूब छाया रहा।
बता दें फिल्म खट्टा मिठा एक हास्य फिल्म थी जिसे कॉमेडी के किंग डायरेक्टर प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था। फिल्म में राजपाल यादव, असरानी सहित जॉनी लीवर भी नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। हल्के फुल्क हास्य के साथ फिल्म काफी गंभीर मुद्दे उठाती नजर आई थी।