सावन शुरू हो चुका है और शिवभक्त कांवड़ यात्रा पर हैं, ऐसे में यूट्यूब पर बड़ी संख्या में सावन स्पेशल गाने सर्च हो रहे हैं। खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, शिल्पी राज जैसे सिंगर्स के गाने खूब सुने और देखे जा रहे हैं। मगर कुछ गाने होते हैं जो एवरग्रीन होते हैं और हर साल यूट्यूब पर सर्च भी होते हैं और देखे भी जाते हैं।
ऐसा ही एक गाना है ‘ए गणेश के मम्मी’ जो कल्पना पटवारी ने गाया है। साल 2022 में एक स्टेज शो में कल्पना पटवारी सुनील छैला बिहारी के साथ ये गाना गाया था जो खूब पसंद किया गया था। ये स्टेज शो कोलकाता का है, इसका वीडियो छैला बिहारी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है, जिसे 11 मिलियन व्यूज भी मिले हैं।
गाने में शिवजी पार्वती से कहते हैं कि वो खोया, दूध, दही, मिसरी या मलाई नहीं खाते हैं, उन्हें बस भांग पीनी है और गौरा कहती हैं कि उनसे भांग नहीं पीसी जाती है। दोनों के बीच किस तरह की मजेदार बात होती है उसे ही गाने के माध्यम से कल्पना पटवारी और छैला बिहारी ने प्रस्तुत किया है।
‘जागी जागी महादेव’, सावन में छाया माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का भोजपुरी गाना
गाने को सुनकर लोगों को बचपन की यादें ताजा हो गई हैं और वे कमेंट बॉक्स अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ”जब भी इस गाने को सुनता हूं दिल में कुछ अलग ही अंदाज वाली फीलिंग आ जाती है।”
एक यूजर ने लिखा है,
”जब हम लोग बच्चे थे तब ये गाना सुने थे क्या अंदाज था उस समय का बचपन याद आता है यार, मैं हर साल सावन में कल्पना पटवारी का गाना सुनता हूं और जितना पुराना गाना है सब सुनता हूं।”
एक यूजर ने लिखा है, ”ये होता है स्टेज शो।”
वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ”ये गाना बचपन में सुना था। अब सुनके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। हर हर महादेव।”