सिंगर और म्यूजिक कंपोज़र अदनान समी भी बॉलीवुड में छिड़ी माफियाओं और आउटसाइडर जैसे शब्दों की बहस में सामने आए हैं। हाल ही में सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बड़ा सा पोस्ट शेयर कर लिखा था, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को गंभीर रूप से जागरूग होने की जरूरत है। खास तौर पर संगीत के संदर्भ में जहां नई प्रतिभाओं को मौका क्यों नहीं दिया जाता है। गानों को रीमिक्स कर के पेश करना बंद किया जाए। भारत के पास 1.3 बिलियन की आबादी है। लोगों को कंट्रोल करना और जनता को मूर्ख बनाना बंद करें।’ इसके अलावा उन्होंने लिखा था। ‘आप कुछ लोगों को कुछ समय के लिए बेवकूफ बना सकते हैं, लेकिन आप सभी लोगों को हर समय बेवकूफ नहीं बना सकते हैं।’

अब इस बारे में अदनान समी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में कहा, ‘आप प्रतिभाशाली हैं तो आपको मौका मिलना चाहिए। अगर आपको मना किया जा रहा है तो चीजें बदलने की जरूरत है। ‘माफिया’ और ‘आउसइडर’ जैसे शब्दों के बारे में बात करते हुए अदनान ने कहा,’मैं तो यहां सबसे बड़ा आउटसाइडर हूं, लेकिन मैंने खुद को जबरदस्ती यहां बनाए रखा।’

बॉलीवुड में आउटसाइडर्स के टैलेंट की कदर करने वाले लोगों के सवाल पर अदनान कहते हैं। ‘पिछले दो दशकों से यहां बहुत कुछ बदल गया है।’ अदनान के मुताबिक, लोग कुछ सुपरस्टार्स का नाम लेकर उदाहरण देते हैं कि वो भी आउटसाइडर थे लेकिन देखा जाए तो पहले की तुलना आज से नहीं की जा सकती है। उस वक्त पर जो लोग मौका दिया करते थे वो लोग प्रतिभा को ‘तवज्जों’ दिया करते थे और खुद को सिक्योर महसूस किया करते थे।’

इसके अलावा उन्होंने माफियाओं को लेकर कहा, ‘इस वक्त इंडस्ट्री में माफिया मौजूद हैं। पहले के मुकाबले यहां चीजें अब बहुत अलग हो गई हैं। जिन भी लोगों में टैलेंट है उन्हें आगे लाने की जरूरत है या बिना किसी प्रताड़ना के उन्हें आगे आने दिया जाए। बॉलीवुड किसी के बाप की जागीर नहीं है।’ बता दें इससे पहले माफियाओं के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए सोनू निगम ने कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने टी-सीरीज़ कंपनी के मालिक भूषण कुमार को उनकी करतूतों को सार्वजनिक करने की चेतावनी भी दी थी।