सिंगर अदनान सामी ने रविवार के दिन एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपनी सभी मित्रों और फैन्स को गुड़ी पड़वा की मुबारकबाद दी। वहीं, उनके एक पाकिस्तानी फैन ने अदनान पर तंज कसते हुए कहा, “आशा है, आप हमें ईद की मुबारकबाद देना नहीं भूलेंगे। हम भी तो थे तुम्हारे…दीवाने ओ दीवाने #पाकिस्तान की तरफ से प्यार।” अपने ट्वीट में फैन के इस रिप्लाई को पढ़ कर अदनान ने उन्हें जवाब देना ठीक समझा। अदनान ने यूजर को रिप्लाई करते हुए कहा, “मेरे प्यारे, ईद सिर्फ आपका ही त्योहार नहीं है, यह पूरी मुस्लिम बिरादरी का है जो दुनिया भर में है। कृपया त्योहारों का मजा लो बजाय के इंडो-पाक सब्जेक्ट पर बहस करने के। इंडिया में पाकिस्तान से ज्यादा मुस्लिम हैं। कभी तो नजर मिलाओ, कभी तो करीब आओ। प्यार….। ”

सिंगर ने अपने ट्वीट में अपने एल्बम सॉन्ग ‘कभी तो नजर मिलाओ’ के जरिए बात को खत्म किया। बता दें, अदनान सामी को अब भारत की नागरिकता मिल चुकी है। अदनान सामी मूल रूप से पाकिस्तान से हैं, लेकिन साल 2016 में उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई थी। अदनान ने कहा था कि पाकिस्तान में आर्टिस्ट्स की वैल्यू नहीं होती। अदनान सामी अपने खूबसूरत गानों के लिए जाने जाते हैं। अदनान ने अब तक कई गाने गाए हैं, जिनमें मुख्य हैं ‘कभी तो नजर मिलाओ’, ‘तेरा चेहरा’, ‘सुन जरा’, ‘चैन मुझे अब आए ना’, ‘कभी नहीं’, ‘लिफ्ट करा दे’, और ‘भर दो झोली मेरी’। बजरंगी भाई जान का सॉन्ग ‘भर दो झोली’ गाना दर्शकों को काफी पसंद आया था।

https://www.jansatta.com/entertainment/