Adnaan Shaikh Sister Allegations: बिग बॉस ओटीटी 3 फेम और फेमस यूट्यूबर अदनान शेख लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आयशा के साथ धूमधाम से शादी की। यूट्यूबर की शादी के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें देखने को मिला कि उन्होंने अपनी वाइफ का चेहरा दुनिया से छुपाकर रखा। हालांकि, अब शादी के बाद उनकी मुसीबत बढ़ गई है।

दरअसल, अदनान की बहन ने उनके ऊपर मारपीट समेत कई संगीन आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूरा मामला बताते हुए नजर आ रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, एक इंटरव्यू में उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि यूट्यूबर ने हिन्दू लड़की को कन्वर्ट करके शादी की है।

अदनान ने की बहन के साथ मारपीट

सोशल मीडिया पर यूट्यूबर की बहन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं आई थी बांगुर नगर पुलिस स्टेशन अपने भाई के खिलाफ शिकायत कराने। उसने मुझे और मेरे फादर इन लॉ को बहुत मारा। अब मैंने उसके खिलाफ रिपोर्ट करवा दी है।

यूट्यूबर की बहन ने लगाए संगीन आरोप

वहीं, गल्ली न्यूज से बात करते हुए यूट्यूबर की बहन ने उनसे जुड़े कई राज भी खोले हैं। अदनान की बहन ने बताया है कि आयशा को कन्वर्ट किया गया है। भाई ने एक नॉन मुस्लिम लड़की… हिन्दू लड़की को कन्वर्ट किया है। उसका पहले नाम रिद्धि था और अब उसका बदला हुआ नाम आयशा शेख है।

अदनान ने अपनी बहन को आयशा से मिलवाया था और उससे शादी करने की बात कही थी। वहीं, उनकी वाइफ ने यूट्यूबर की बहन को बताया था कि उन्होंने शादी पहले ही कर ली है और उसके बाद दोनों दुबई भी गए थे।

पूछताछ के लिए बुला सकती है पुलिस

बता दें कि टाइम्स नाउ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अदनान को पूछताछ के लिए बुला सकती है। हालांकि, अभी तक यूट्यूबर अदनान ने इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है। वहीं, इस मामले में अदनान की बहन ने फुरखान शेख नाम के एक एक्टिविस्ट से मदद मांगी है। फुरखान ने पहले उन्हें घर में ही यह सब सुलझाने की सलाह दी थी। हालांकि, जब चीजें बढ़ गई तो उन्होंने यूट्यूबर की बहन के साथ जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।