महेश बाबू (Mahesh Babu) द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘मेजर’ फेम एक्टर अदिवी शेष (Adivi Sesh) इन दिनों अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। वो बैक टू बैक कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिससे बॉक्स ऑफिस पर वो बवाल काटने को तैयार हैं। एक दिन पहले ही एक्टर ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया। उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए मेकर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्मों से फर्स्ट लुक शेयर किया है। इसी में से एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘G2’ है। उनके बर्थडे के मौके पर मेकर्स ने फिल्म से एक्टर का धांसू लुक शेयर किया है। इसे साझ करने के साथ ही उन्होंने बताया कि अदिवी 2025 में बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ने आ रहे हैं।
दरअसल, फिल्म ‘G2’ का नया पोस्टर अदिवी शेष और मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। ‘मेजर’ फेम एक्टर ने फोटो शेयर कर शानदार कैप्शन लिखा है, ‘बवंडर जनवरी में आ रहा है।’ इसके साथ ही हैश टैग ‘गुडाचारी 2’ और ‘G2’ भी दिया है। अब अगर फिल्म के पोस्टर की बात की जाए तो इसके जरिए अदिवी एक बार फिर से एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। वो हाथ में पिस्टल लिए दिखाई दे रहे हैं। इसमें उनका एक्शन स्वैग शानदार लग रहा है। पोस्टर के सामने आने के बाद फैंस एक बार फिर से उनके एक्शन अवतार को देखने के लिए बेताब हो गए हैं। विनय कुमार सिरिगिनीडी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भारत में तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल है G2
आपको बता दें कि अदिवी शेष की अपकमिंग फिल्म ‘G2’ ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल है। ये किसी और फिल्म का नहीं बल्कि अदिवी की ही हिट फिल्म ‘गुडाचारी’ का सीक्वल है, जिसने दर्शखों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। इसमें भर-भरकर एक्शन सीक्वेंस थे। ऐसे में अब इसके सीक्वल को और ज़्यादा इन्टेन्स नैरेटिव, शानदार एक्शन सीन्स और अदिवी शेष द्वारा एक बेहतरीन प्रदर्शन के साथ बनाया गया है। इसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अदिवी इसमें स्टाइलिश स्पाई की भूमिका में हैं। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी, मुरली शर्मा, सुप्रिया यारलागड्डा और मधुशालिनी भी हैं।
इतना ही नहीं, अगर इसकी रिलीज की बात की जाए तो ‘जी2’ को जनवरी, 2025 में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है। इसके साथ ही अदिवी की एक और फिल्म चर्चा में है, जिसका टाइटल ‘डकैत’ है। इसमें वो मृणाल ठाकुर के साथ दिखाई देने वाले हैं। बर्थडे के मौके पर इसका पोस्टर भी जारी किया गया था, जिसने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया था। इसे देखकर मृणाल के फैंस खुश तो वहीं श्रुति के फैंस निराश। क्योंकि चर्चा थी कि वो इसमें नजर आ सकती हैं। ऐसे में अदिवी शेष 2025 में दो धमाकेदार फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं। देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कमाई का बवंडर लाने में सफल हो पाते हैं या नहीं।
2025 में अदिवी शेष की धांसू फिल्मों की रिलीज के बारे में तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप 2024 में साउथ की उस फिल्म के बॉक्स ऑफिस के बारे में भी पढ़ सकते हैं, जिन्हें बॉक्स ऑफिस का अकेले ही सारा समीकरण बदल दिया। ये कोई और नहीं बल्कि ‘पुष्पा 2’ है।