हाल ही में सिंगर औऱ एंकर आदित्य नारायण ने खुशखबरी दी कि वह जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। इस पर आदित्य के पिता और जाने माने सिंगर उदित नारायण का रिएक्शन अब सामने आया है। उदित नारायण का कहना है कि वह खुद शॉक में हैं कि आदित्य ने इतनी जल्दी इतना बड़ा फैसला ले लिया है। ऐसे में आदित्य के पिता उन्हें एक एडवाइज दे रहे हैं।

आदित्य नारायण अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी करने जा रहे हैं। फिल्म शापित के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी। तब से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लॉकडाउन के बीच आदित्य ने डिसाइड कर डाला कि वह अब शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं। आदित्य की शादी प्लानिंग को लेकर पिता उदित नारायण कहते हैं कि इतनी जल्दी शादी करने के बाद अगर कुछ गड़बड़ हुई तो माता पिता को जरा भी ब्लेम न करना।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, उदित नारायण ने कहा-‘मैं श्वेता को कई सालों से जानता हूं। लेकिन सिर्फ अपने बेटे की दोस्त के तौर पर। आदित्य अचानक एक दिन मेरे पास आया और बोला कि वह श्वेता से शादी करना चाहता है। मैंने आदित्य से कह कि अगर बाद में कुछ गलत हुआ तो माता पिता को ब्लेम मत करना।’

उदित ने आगे ये भी बताया कि वह चाहते थे कि उनके बेटे की ‘बिग फैट वेडिंग’ हो। लेकिन पेंडेमिक की वजह से वह गवर्नमेंट रूल्स के खिलाफ नहीं जाना चाहेंगे। उन्होंने कहा- ‘मैं चाहता था कि मेरे बेटे की शादी बहुत बड़े स्तर पर हो, मैं बड़े बड़े लोगों को बुलाऊं लेकिन अभी जैसे हालात हैं वह हो नहीं पाएगा। काश के दिसंबर तक सब ठीक हो जाए ताकि मैं अपने एक लौते बेटे की शादी का भरपूर मजा ले सकूं।’

इससे पहले खबरें थीं कि आदित्य नेहा कक्कड़ से शादी करने जा रहे हैं। इंडियन आइडल के सेट पर जज नेका कक्कड़ और एंकर आदित्य नारायण की शादी को लेकर खूब चर्चा थी। हालांकि बाद में सामने आया कि ये सब शो के सेग्मेंट का हिस्सा था। हालांकि अब नेहा कक्कड़ को लेकर भी खबर सामने आ रही है कि वह भी शादी करने जा रही हैं। नेहा पंजाबी सिंगर और एक्टर रोहनप्रीत के साथ रिलेशनशिप को लेकर इन दिनों खबरों में हैं। आए दिन नेहा और रोहनप्रीत एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज डाल रहे हैं। जिन्हें देख फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं।