इंडियन आइडल फेम होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं। आदित्य नारायण की पत्नी श्वेता अग्रवाल इन दिनों प्रेग्नेंट और अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब इंजॉय कर रही हैं। श्वेता अग्रवाल ही हाल ही में गेदभराई की रस्म हुई है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
आदित्य और उनकी पत्नी को सफेद रंग में ट्विनिंग करते देखा जा सकता है और वे एक साथ सुपर क्यूट लग रहे हैं। तस्वीरों में आदित्य को श्वेता को किस करते हुए और उन पर अपना सारा प्यार बरसते हुए देखा जा सकता है। गोद भराई की रस्म में उनके करीबी दोस्तों और परिवार को ही शामिल किया गया था।
कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में ये कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था। आदित्य सफेद टी-शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे, जिसे उन्होंने जींस के साथ टीम अप किया था। वहीं श्वेता ऑफ शोल्डर ब्रीजी ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं। श्वेता के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आ रहा था। गोद भराई की थीम सफेद थी ऐसे में आउटफिट से लेकर डेकोरेशन तक, हर चीज में सफेद रंग की झलक थी। श्वेता ने एक सुंदर सफेद केक भी काटा।
तस्वीरों देखने के बाद साफ है कि आदित्य और श्वेता इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को जमकर इंजॉय कर रहे हैं और अपनी दुनिया में खुशी के अपने छोटे से बंडल का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आदित्य, जो अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से अपने इंटरव्यू में कहा, “श्वेता और मैं अपने जीवन में इस नए चरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ये बहुत ही शानदार फीलिंग है। मुझे हमेशा बच्चों का शौक रहा है और मैं एक पिता बनना चाहता था, किसी दिन। अब, श्वेता का काम बढ़ सकता है क्योंकि मैं किसी बच्चे से कम नहीं हूं, और हमने हाल ही में एक शरारती गोल्डन रिट्रीवर भी अपनाया है। हमारा घर जल्द ही हाई ऑक्टेन एनर्जी के साथ फलने फूलने वाला है। ”
इसी इंटरव्यू में, आदित्य ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें एक बच्ची का आशीर्वाद मिलेगा। वे कहते हैं, ”मैं बेटी पैदा करना पसंद करूंगा क्योंकि पिता अपनी बेटियों के सबसे करीब होते हैं।” उनके माता-पिता भी परिवार में नए जोड़े को लेकर उत्साहित हैं।
आदित्या ने कहा “मेरे पिता और माँ दोनों उत्साहित हैं कि वे जल्द ही दादा-दादी बन जाएंगे, लेकिन मेरे पिता खुद को व्यक्त करने में मेरी तरह थोड़े शर्मीले हैं।”