सिंगर आदित्या नारायण इस वक्त कॉन्सर्ट में एक फैन के साथ बदसलूकी करने को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले आदित्य नारायण एक छत्तीसगढ़ में एक कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे, इस बीच एक फैन उनका वीडियो बना रहा था, सिंगर ने केवल उसका फोन छीना बल्कि उसके फोन को फेंक दिया। इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है, अब सिंगर ने इसपर रिएक्शन दिया है।
जूम एंटरटेनमेंट के साथ बातचीत में आदित्य से पूछा गया कि उस दिन को लेकर वह क्या कहना चाहेंगे? इसपर उन्होंने कोई भी सफाई देने की बजाय केवल कहा,”सच कहूं तो मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। मैं सिर्फ ऊपर वाले को जवाब दूंगा, बस।”
मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई के रूंगटा आर2 कॉलेज में हुई घटना का है। जहां कॉन्सर्ट में स्टेज के पास खड़े एक फैन को आदित्य के गुस्से का शिकार होना पड़ा। वायरल वीडियो में सिंगर को फैन का मोबाइल छीनते और फिर ऑडियंस के बीच फेंकते हुए देखा गया। आदित्य का ये बर्ताव किसी को पसंद नहीं आ रहा है।
इसपर इवेंट मैनेजर ने पूरे घटना के बारे में बात करते हुए सफाई पेश की है। उन्होंने बताया कि जिन लड़कों पर आदित्य भड़के थे, दरअसल वो उन्हें परेशान कर रहे थे। जिसके कारण आदित्य को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपना आपा खो दिया। मैनेजर ने बताया कि वह स्टेज पर खड़े सिंगर का पैर खींच रहे थे। इतना ही नहीं जिस लड़के का फोन आदित्य ने फेंका वो बार-बार आदित्य के पैर पर अपना फोन मार रहा था। पहले आदित्य ने उसका फोन फेंका और फिर माइक फेंका।
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब आदित्य को गुस्से में देखा गया हो। कुछ साल पहले आदित्य का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एयरपोर्ट स्टाफ के साथ बहस करते दिख रहे थे। इतना ही नहीं आदित्य ने एयरपोर्ट स्टाफ को अपना रुतबे का दिखावा करते हुए अपशब्द भी कहे थे।