बिग बॉस 17 जीतने के बाद से ही मुनव्वर फारूकी चर्चा में बने हुए हैं। आए दिन वह कुछ ना कुछ ऐसा कर देते हैं कि लाइमलाइट का हिस्सा बन जाते हैं। जहां इन दिनों वह लगातार पार्टी करते नजर आ रहे हैं।
तो वहीं काम पर भी फोकस कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने टीवी एक्ट्रेस हिना खान के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट किया है। इसके अलावा बीते दिनों वह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए। वहीं अब कॉमेडियन अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। मुनव्वर फारूकी ने ये पोस्ट सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण के लिए किया है।
उन्होंने आदित्य नारायण पर तंज कसा है। गौरतलब है कि आदित्य ने भिलाई में एक कॉन्सर्ट में अपने फैन संग बदसलूकी की और उसका फोन छीनकर फेंक दिया। इस बर्ताव के लिए हर तरफ उनकी थू-थू हो रही है। सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि इवेंट मैनेजर ने इस पर अपनी सफाई भी दी है।
मुनव्वर ने कसा तंज
मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पापा कहते हैं, बदनाम करेगा! बेटा हमारा ऐसे कांड करेगा…।’ इसके बाद उन्होंने हैशटैग में आदित्य नारायण का नाम लिखा है। मुनव्वर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, ज्यादातर लोगों ने मुनव्वर को उनके बिग बॉस के दिन दिलाते हुए आदित्य नारायण को ट्रोल न करने की सलाह दी। वहीं मुनव्वर के फैंस ये मान ही नहीं करे हैं कि कॉमेडियन ने आदित्य पर तंज कसा है। ज्यादातर को यही लग रहा है कि आदित्य की आड़ में मुनव्वर ने एल्विश यादव पर निशाना साधा है।
मैनेजर ने दी सफाई
इवेंट मैनेजर ने हाल ही में पूरी घटना पर के बारे में बात करते हुए कहा कि जिन लड़कों पर सिंगर भड़के थे, वो बार-बार उन्हें परेशान कर रहे थे। इसके बाद एक वक्त पर आदित्य नारायण अपना आपा खो बैठे और बदसलूकी कर दी। वह लगतारा सिंगर के पैर खींच रहे थे और इरिटेटिंग कर रहे थे। उस लड़के ने कई बार आदित्य के पैर पर फोन मारा था। इसके बाद आदित्य ने माइक फेंका।