Aditya Narayan Speaks On Bigg Boss OTT 2: बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) के बेटे और सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि वो ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के दूसरे सीजन में नजर आने वाले हैं। हालांकि, उस समय एक्टर की ओर इसे लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई थी। ऐसे में अब शो में अपनी एंट्री को लेकर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है कि वो सलमान खान के शो में जाएंगे या नहीं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा? वहीं, रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है इसे ओटीटी पर सलमान ही होस्ट करने वाले हैं।

क्या बोले आदित्य नारायण?

आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया के जरिए ‘बिग बॉस ओटीटी’ में एंट्री पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वो इस शो में नहीं आ रहे हैं। एक्टर और सिंगर ने ये भी कहा कि उनका पहला और आखिरी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron ke Khiladi) था। इसके साथ ही सिंगर ने ये भी कहा कि ‘इस एक बार में ही उन्हें जिंदगी भर का अनुभव मिल गया है। ये कमाल का रहा है।’ उनके इस स्टेटमेंट से एक बात तो साफ है कि वो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में एंट्री नहीं करने वाले हैं।

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कौन होंगे पार्टिसिपेंट?

शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कंटेस्टेंट को लेकर चर्चा जोरों पर है कि आदित्य नारायण के अलावा फहमान खान, उमर रियाज, राजीव सेन, पूजा गौर, संभावना सेठ, अंजलि अरोड़ा, मुनव्वर फारुखी और अन्य शिरकत करने वाले हैं। हालांकि, अभी मेकर्स और स्टार्स किसी की ओर से भी इसे लेकर कंफर्म नहीं किया गया है कि वो शो में एंट्री करने वाले हैं।

इसके साथ ही खबरों टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के कुछ एक्टर को भी शो की ओर से अप्रोच किया गया है। ये कोई और नहीं बल्कि नील भट्ट, आयशा सिंह और हर्षद अरोड़ा ‘गुम है किसी के प्यार में’ को छोड़ने वाले हैं। अब ऐसे में देखना ये होगा कि कौन टीवी सीरियल को छोड़ता है और कौन-कौन सलमान खान के शो का हिस्सा बनता है?

इसके अलावा शो को लेकर खबरें ये भी हैं कि सलमान खान पहला प्रोमो रफ्तार के साथ रिलीज करेंगे। अभी शो ऑन एयर कब होगा इसकी डेट भी मेकर्स की ओर से आनी बाकी है। लेकिन, ये कहा जा सकता है कि इसे ओटीटी पर भी ‘भाईजान’ ही होस्ट करने वाले हैं।