अदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ का गाना ‘शरारत’ खूब चर्चा में हैं। क्रिस्टल डिसूजा और आएशा खान पर फिल्माये इस गाने को लेकर हाल ही में एक दिलचस्प बात सामने आई है। इस गाने के लिए शुरुआत में तमन्ना भाटिया को कास्ट करने का प्लान था, लेकिन निर्देशक अदित्य धर ने इस आइडिया को ठुकरा दिया।
फिल्म के कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने बताया कि उनके दिमाग में इस गाने के लिए सबसे पहले तमन्ना भाटिया थीं। उन्होंने सुझाव भी दिया था कि गाने में वह होनी चाहिए। लेकिन अदित्य धर ने साफ कर दिया था कि वे ऐसा कोई “आइटम सॉन्ग” नहीं चाहते जो कहानी से हटकर हो और जिसमें एक ही लड़की का ध्यान केंद्रित हो जाए। उनका मानना था कि अगर गाने में केवल एक लड़की होती, तो सारा फोकस उस पर चले जाता और कहानी पीछे छूट जाती।
अदित्य धर ने बाद में विजय गांगुली को यह समझाया कि गाने में दो डांसर होनी चाहिए ताकि गाने का ध्यान कहानी से हटे नहीं। इसी कारण बाद में इस गाने में आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा को कास्ट किया गया। विजय ने कहा कि अगर तमन्ना होतीं, तो सबका ध्यान सिर्फ उन्हीं पर होता और कहानी की अहमियत कम हो जाती।
तमन्ना भाटिया ने हाल ही में कई फिल्मों में अपनी आइटम नंबर और खास डांस परफॉर्मेंस के जरिए खूब लोकप्रियता हासिल की है, जैसे कि जेलर का “कावला”, स्त्री 2 का “आज की रात” और द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का “गफूर”।
धुरंधर के इस गाने शरारत को फिल्म में रणवीर सिंह के कैरेक्टर की शादी की पार्टी के दौरान दिखाया गया है, जहां दो डांसर डांस करती दिखती हैं।
फिल्म के निर्देशक, लेखक और सह-निर्माता अदित्य धर की यह फिल्म रणवीर सिंह, सारा अर्जुन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, राकेश बेदी और आर. माधवन जैसे सितारों से सजी है। धुरंधर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए और विश्व स्तर पर 800 करोड़ रुपए का कलेक्शन पार कर लिया है।
