टीवी सीरियल ‘अपोलिना’ फेम एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में हैं। उनकी पर्सनल लाइफ में भूचाल आ गया है। उन पर एक्टर अभिनीत कौशिक ने चोरी से शादी फिर तलाक का आरोप लगाया है। अभिनीत का आरोप है कि एक्ट्रेस ने उनसे करीब 6 महीने पहले सीक्रेट तरीक से शादी रचाई थी लेकिन, अब वो तलाक लेने जा रही हैं। साथ ही अभिनीत ने ये भी आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस का को-एक्टर के साथ अफेयर था। इस बात की जानकारी अभिनीत ने खुद अपने वकील राकेश शेट्टी को दी है।

इंडिया फोरम की रिपोर्ट की मानें तो अदिति और अभीनीत 12 नवंबर, 2024 को शादी के बंधन में बंधे थे। इनकी शादी गोरेगांव स्थित घर में हुई थी। इस रिपोर्ट में अभिनीत के हवाले से कहा जा रहा है कि अदिति ने अपनी शादी की खबरों को बाहर इसलिए नहीं आने दिया क्योंकि उनको अपने करियर की चिंता थी। अभिनीत ने अपने कानूनी सलाहकार राकेश से बताया कि अदिति पिछले डेढ़ साल से उनसे शादी करने के लिए कह रही थीं लेकिन, वो तैयार नहीं थे। जब अभिनेत्री ने मनाया तो जाकर वो माने। अभिनीत ने दावा किया कि अदिति ने उनसे कहा कि इस शादी के बारे में किसी को पता ना चल पाए क्योंकि इंडस्ट्री में शादी एक टैबू है।

शादी से पहले लिव इन में रहते थे अभिनीत और अदिति

इसके साथ ही अभिनीत के वकील राकेश ने बताया कि शादी से पहले अभिनीत और अदिति लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। 6 महीने पहले ही दोनों ने 5 बीएचके फ्लैट किराए पर लिया था और नवंबर में शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों के रिश्ते तब बिगड़ने लगे थे जब अभिनीत को अदिति पर शक हुआ और फिर सवाल जवाब किए।

अभिनीत ने अदिति को रंगे हाथ पकड़ा

राकेश शेट्टी ने बताया कि अदिति ने हाल ही में अपने नए शो ‘अपोलिना’ की शूटिंग शुरू की थी। शो की प्रोड्यूसर करिश्मा को भी पता था कि अदिति शादिशुदा हैं। फिर एक दिन अभिनीत ने अदिति को उनके को-एक्टर समर्थ्य के साथ पकड़ लिया। इस पर जब अभिनीत ने उनसे सफाई मांगी तो एक्ट्रेस ने इस शादी पर ही सवाल उठा दिए। राकेश की मानें तो अदिति ने कहा कि अभिनीत से शादी करना बस एक मॉक ट्रायल था। उनकी शादी लीगल नहीं है। इसके बाद मामला काफी बिगड़ गया और अभिनीत को पुलिस की मदद लेनी पड़ी।

अदिति के परिवार ने मांग 25 लाख

इसके साथ ही वकील ने दावा किया कि अदिति के परिवार ने सेटलमेंट के लिए 25 लाख मांगे। वो तलाक चाहते हैं। इतना ही नहीं, राकेश शेट्टी ने ये भी दावा किया कि अभिनीत को एक्ट्रेस के पिता ने मारपीट भी की। उन्होंने एक्टर को थप्पड़ मारा और इस हाथापाई में अदिति को चोट भी आई। हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर एक्ट्रेस अदिति की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

बहरहाल, अगर अदिति के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो ‘अपोलिना’ में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने करियर में ‘कलीरें’, ‘ये जादू है जिन का’ और ‘रब से है दुआ’ जैसे टीवी शोज में काम किया है।

कौन होते हैं पैपराजी और कैसे मिला उन्हें ये नाम? जानिए इससे जुड़ा दिलचस्प किस्सा