साउथ से लेकर बॉलीवुड तक और फिर ओटीटी पर एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहीं। पहले तो वो सिद्धार्थ को डेटिंग और फिर सगाई के बाद शादी की वजह से लाइमलाइट में थीं। ऐसे में बीते दिन ही शादी की तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग को ऑफिशियल कर दिया। वो सिद्धार्थ के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। इसी के साथ ही अब वो अपने इंटीमेट सीन को लेकर हेडलाइन्स में हैं। एक्ट्रेस ने वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में फरदीन खान के साथ रोमांटिक सीन दिया था, जिसे लेकर उन्होंने अपना एक्सपीरियंस साझा किया है।

दरअसल, संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की स्ट्रीमिंग के दौरान इसकी स्टारकास्ट ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात की थी। इस दौरान अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ताहा शाह और फरदीन खान ने अपने अनुभव शेयर किए थे। इसी बीच बातचीत में एक्ट्रेस अदिति ने फरदीन खान के साथ लव मेकिंग सीन के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि ‘हीरामंडी’ से पहले दोनों एक-दूसरे से कभी मिल नहीं थे।

अदिति ने इंटीमेट सीन को शूट करने को लेकर बताया, ‘शुरुआती सीन में पहले मुजरा हुआ इसके बाद वो सीन रही, जिसे वो क्या कहते हैं… वो इंटीमेट सीन या इंटिमेसी…वो मेरी तरफ आए और थोड़ा डर लगा जबकि पहले मैं ऐसे सीन कर चुकी हूं। लेकिन फिर भी मुझे थोड़ा अजीब सा लगा। लेकिन संजय लीला भंसाली सर का थैंक्यू कि उन्होंने समझाया और अच्छे से बताया कि इस सीन को कैसे आसानी से करना है। ये सब मुझे पसंद आया और ये सिर्फ संजय ही कर सकते थे।’

हिट रही ‘हीरामंडी’, आएगा सीजन 2

आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। ये सीरीज हिट रही थी और इसे लोगों ने खूब पसंद किया। सीरीज नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में रही थी। ऐसे में शो की सफलता के बाद मेकर्स ने इसकी सक्सेस पार्टी भी रखी थी। ‘हीरामंडी’ की सक्सेस के बाद इसके सीजन 2 का भी ऐलान कर दिया गया, जिसका अनाउंसमेंट पोस्टर खुद अदिति ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।