प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर रिलीज हुआ और ये रिलीज होते ही छा गया। महज 24 घंटे में ट्रेलर के हिंदी वर्जन को 52.2 मिलियन व्यूज मिल गए हैं, इसके साथ ही ये सबसे ज्यादा देखे जाने वाला हिंदी ट्रेलर बन गया है। जहां कई लोग ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं वहीं कई लोग ऐसे हैं जिन्हें ये ट्रेलर अल्ट्रा मॉडर्न लग रहा है, रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर से निराश हुए हैं।

आज तक डॉट इन से बातचीत में सुनील लहरी ने कहा कि ट्रेलर पहले से बेहतर है लेकिन लग रहा है यह मॉडर्न बनाने की कोशिश में जुटे हैं। हर इंसान का परसेप्शन और नजरिया अलग हो सकता है लेकिन रामायण के प्रति लोगों का जो इमोशन है उसके साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा किया जाएगा तो ऑडियंस की भावनाएं आहत होंगी। सुनील लहरी ने आगे कहा कि उन्होंने फिल्म देखी नहीं है तो इसके अप्रोच को लेकर क्लैरिटी नहीं है।

सुनील लहरी ने आगे कहा कि जो मौजूदा माहौल है उस तरह ही मेकर्स को काम करना चाहिए थे, उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ चीजें नहीं अच्छी लगी। हनुमान जी के ऊपर राम जी को बिठाया है, और राम जी तीर चला रहे हैं। मैंने अभी तक जितनी भी रामायण देखी या पढ़ी है कहीं भी ऐसा नहीं हुआ है। लक्ष्मण जी ने जरूर उनके ऊपर बैठकर तीर चलाया था। लहरी ने कहा कि हनुमान के आग्रह पर राम-लक्ष्मण उनके कंधे पर बैठते हैं लेकिन हनुमान को राम को कंधे पर बिठाकर उड़ते हुए तीर चलाते हुए कहीं नहीं देखा गया है। वीएफएक्स टेक्नॉलिजी के साथ माइथो को ब्लेंड करने की कोशिश हुई है जिसमें बुराई नहीं है बस यह आग्रह है कि एसेंस न खराब करें।

लहरी ने कहा कि वो कॉस्ट्यूम से भी निराश हैं। दिखाया गया है कि वनवास के दौरान राम ने पूरे कपड़े पहने हैं जबकि ऐसा नहीं है राम सिर्फ भगवा कपड़े में थे।