प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) का ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन ही इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर का लॉन्चिंग इवेंट तिरुपति मंदिर में रखा गया था। इसे भव्य तरीके से लॉन्च किया गया। इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर भी शामिल हुए थे। इसी बीच प्रभास और कृति का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि इसी इवेंट का है। ‘बाहुबली’ एक्टर ने फैंस का दिल ही जीत लिया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में प्रभास का जैंटलमैन व्यवहार देखने के लिए मिल रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि निर्देशक ओम राउत और प्रभास साथ में खड़े होकर चियर कर रहे होते हैं साथ में फोटो सेशन भी साथ चल रहा होता है। तभी प्रभास को कृति सेनन याद आ जाती हैं और वो उन्हें पीछे उठा कर साथ में एक ही फ्रेम में खड़ा करते हैं। वो भी उन सभी को ज्वॉइन करती हैं। इसी बीच देखने लायक ये होता है कि वो पीछे से एक्ट्रेस की कमर पर हाथ रखने जाते हैं मगर वो वहां से हाथ हटा लेते हैं। इसके बाद तो लोग उनकी जमकर तारीफ करते हैं।

प्रभास के नेचर ने जीता फैंस का दिल

प्रभास का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद खूब वायरल हो रहा है। लोग साउथ एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कहा ये भी जा रहा है कि प्रभास के साथ काम करते-करते एक्ट्रेस कृति भी उनके इसी नेचर की दीवानी हो गई हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ‘उन्हें बताया गया था कि प्रभास ज्यादा बात नहीं करते हैं और ये सच नहीं है।’ एक्ट्रेस उनकी तारीफ करते हुए कहती हैं कि ‘एक्टर असल में बातें करते हैं। वो बहुत ही स्वीट, हार्ड वर्किंग और फूडी हैं।’ कृति को राम के किरदार को लेकर लगता है कि प्रभास पर ये रोल छलककर आता है।

ओम राउत के Kiss करने पर छिड़ी बहस

इसी इवेंट से डायरेक्टर ओम राउत का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो तिरुपति मंदिर के परिसर में कृति सेनन को ‘गुडबाय किस’ करते हैं। उनके इस वीडियो के सामने आने के बाद इस पर काफी बवाल मच गया है। उनकी इस हरकत से लोगों की भावनाएं आहत हो गई हैं। उनके वीडियो पर बीजेपी नेता तक ने अपना बयान दर्ज कराया है।