Adipurush Twitter Reaction: साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali khan) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है। ओम राउत द्वारा निर्देशित इस मूवी का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। अब इसकी रिलीज के साथ ही ये इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म को दर्शकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। प्रभास सिनेमाघरों में राम बनकर छा गए हैं। ऐसे में चलिए आपको ट्विटर रिएक्शन से बताते हैं कि फिल्म लोगों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी है।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास और कृति सेनन के किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें एक्टर के लुक और एक्टिंग को देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘He is Back’। इसके साथ ही शख्स ने आदिपुरुष के राम और बाहुबली की फोटो शेयर की है, जिसमें उनका एक जैसा ही लुक देखने के लिए मिल रहा है। दूसरे ने लिखा, ‘फिल्म के कई सीन्स ऐसे हैं, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘आदिपुरुष को देखर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।’ वहीं, कई सिनेमाघरों में फैंस ने फिल्म शुरू होने से पहले भगवान राम और हनुमान जी की पूजा-अर्चना भी की। इसके साथ ही एक यूजर ने प्रभास के लिए लिखा, ‘उनका जन्म बड़े किरदारों के लिए हुआ है। प्रभास की कोई भी जगह नहीं ले सकता है।’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। फैंस वीएफएक्स की भी खूब तारीफ कर रहे हैं।

फिल्म में अल्लू अर्जुन का है कैमियो

इसके अलावा फिल्म ‘आदिपुरुष’ में साउथ एक्टर और ‘पुष्पा’ फेम एक्टर अल्लू अर्जुन का भी कैमियो है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें उन्हें एक वानर के लुक में देखा जा सकता है। उनके इस छोटे से किरदार ने फैंस का ध्यान ही खींच लिया है।

कहानी वही, मगर पेश करने का ढंग है अलग

प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की कहानी की बात की जाए तो ये रामानंद सागर की ‘रामायण’ से अलग है। कहानी रामायण वाली ही है मगर स्टोरी को पेश करने का ढंग अलग है। फिल्म में प्रभास का श्रीराम वाला लुक देखकर आपको उनका बाहुबली वाला लुक याद आ जाएगा। फिल्म में वीएफएक्स का भरपूर तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इसका निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है।