Adipurush Director Om Raut Kiss Controversy: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के ट्रेलर को बीते दिन तिरुपति मंदिर में लॉन्च किया गया। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत और फिल्म की स्टार कास्ट शामिल हुई थी। सभी ने वेंकटेश्वर मंदिर में जाकर दर्शन किए थे। इसी इवेंट से एक वीडियो डायरेक्टर का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक्ट्रेस कृति को मंदिर के बाहर ‘गुडबाय किस’ करते हुए देखा गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद इस पर काफी बवाल मचा हुआ है। इसी बीच अब बीजेपी नेता का रिएक्शन आया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ‘क्या मंदिर परिसर में ये जरूरी था?’

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि प्रभास, कृति सेनन और डायरेक्टर ओम राउत मंदिर के प्रांगण में हैं। तिरुपति मंदिर दर्शन के बाद टीम वहां से एक-दूसरे से अलविदा लेती है। सभी के साथ कृति भी वहां से निकलने के लिए तैयार होती हैं और ओम राउत उन्हें गुडबाय बोलने आते हैं। इसी बीच वो एक्ट्रेस को ‘गुडबाय किस’ करते हैं और फिर गले से लगा लेते हैं। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर विवाद खड़ा हो जाता है। कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गईं और उन पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। वहीं, बीजेपी नेता भी भड़क जाते हैं। वो ऐसी हरकतों को स्वीकार्य योग्य नहीं बताते हैं। साथ ही सवालिया निशान भी उठाते हैं।

ट्वीट।

बीजेपी नेता ने किया ट्वीट

सिनेमा जगत में ‘गुडबाय किस’ और गले मिलना आम बात है, लेकिन ये बात बीजेपी बीजेपी के स्टेट सेक्रेटरी रमेश नायडू को पसंद नहीं आती है, वो भी तब जब ऐसी हरकतें मंदिर परिसर में की जाती है। उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया, ‘क्या ये जरूरी था कि मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह की हरकतें की जाएं? भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में इस तरह की हरकतों को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। ये एक अपमानजनक हरकत है।’ हालांकि, बाद में उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बहरहाल, इन विवादों के बीच फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें प्रभास, भगवान राम तो कृति सेनन, माता सीता के रोल में हैं। वहीं, सैफ अली खान लंकेश रावण के किरदार में हैं। खैर, रिलीज से पहले इस पर शुरू हुए इस नए विवाद को लेकर देखना ये होगा कि ये थमता है या नहीं। अगर नहीं थमता है तो इसका फिल्म पर क्या असर पड़ता है? अब तो ये मूवी रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा।