प्रभास और कृति सेनन की बहुचर्चित फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के लिए एक दिन बाकी है। फिल्म 16 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म से दर्शकों को तमाम उम्मीदें हैं। फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि इसकी ओपनिंग दमदार होने वाली है। Adipurush ओपनिंग डे पर 40 से 50 करोड़ कमा सकती है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से भी अच्छी कमाई की है। इसके साथ ही अमेरिका में एडवांस बुकिंग में भी शानदार रिस्पॉन्स मिला है।
आदिपुरुष, साउथ में ही अच्छी कमाई कर सकती है। ट्रेड एनालिस्ट फिल्म को लेकर अपनी प्रेडिक्शन दे रहे हैं। सुमित कडेल ने भी ट्विटर पर बताया कि फिल्म पहले दिन कितने कमा सकती है। उन्होंने लिखा,”आदिपुरुष के लिए मेरा बॉक्स ऑफिस भविष्यवाणी यहां है। शुक्रवार -हिंदी -रुपये 30 करोड़ (+ – 2 करोड़) एनबीओसी; तेलुगु + अन्य भाषाएं -60 करोड़ रुपये (+ – 10 करोड़) एनबीओसी; दिन – 1 80 – 100 करोड़ नेट (सभी लंग्स) और पहले दिन दुनिया भर में सकल – 120- 140 करोड़ रुपये। ऐतिहासिक ओपनिंग लेने के लिए पूरी तरह तैयार।”
दुनियाभर की बात करें तो फिल्म 120-140 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। बुधवार की सुबह तक फिल्म के 4.10 करोड़ के टिकट बिक चुके हैं। ये भी बता दें कि हर सिनेमाघर में बजरंग बली के लिए एक सीट बुक रखी गई है। दर्शकों में क्रेज देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि Adipurush ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। फिल्म 2 घंटे 59 मिनट की है और इसके स्टारकास्ट दर्शकों को परिवार के साथ फिल्म देखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास जहां भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं कृति सेनन ने माता सीता का रोल प्ले किया है। फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत द्वारा किया गया है।
सैफ अली खान रावण बने हैं, और देवदत्त नागे, भगवान हनुमान के रोल में नजर आएंगे। लक्ष्मण का किरदार ‘प्यार का पंचनामा’ एक्टर सनी सिंह ने प्ले किया है। संस्कृत एपिक रामायण से एडेप्टेड ‘आदिपुरुष’ को टी-सीरीज़ और रेट्रोफाइल्स ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये है।