Prabhas Adipurush Box Office Collection Day 9: डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर विवादों का बुरा असर पड़ता नजर आ रहा है। लोग आज भी इस पर बैन लगाने और इसके मेकर्स पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में इसके कलेक्शन पर भी इसका बुरा असर देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार दिख रही है। ऐसे में मेकर्स का कोई दांव बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होता नहीं दिख रहा है। चलिए आपको बताते हैं फिल्म ने 9वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
अगर ‘आदिपुरुष’ के 9वें दिन के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 9वें दिन 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ही इसकी कुल कमाई 268.55 करोड़ हो गई है। ऐसे में अगर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इसी तरह से रहा तो ये कह पाना बहुत ही मुश्किल है कि मूवी 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी। हालांकि, दूसरे वीकेंड बढ़ी फिल्म की कमाई मेकर्स के लिए अच्छा साइन साबित हो सकती है। खैर, वो तो अब देखना होगा कि फिल्म कितनी कमाई कर पाती है।
प्रभास की फिल्म के पहले दिन से अब तक की कमाई के बारे में बात करें तो इसने पहले दिन 86.75 करोड़, दूसरे दिन, 65.25 करोड़, तीसरे दिन, 69.1, चौथे दिन, 18 करोड़, पांचवे दिन, 10.7 करोड़, छठे दिन 7.25 करोड़ और सातवें दिन 4.85 करोड़, आठवें दिन 3.40 करोड़ का बिजनेस किया था। इसी के साथ फिल्म ने पहले हफ्ते में 259.9 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब देखना बड़ा ही दिलचस्प है कि ये दूसरे वीकेंड में 300 करोड़ का कलेक्शन का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं।
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला ‘आदिपुरुष’ कोई भी दांव
‘आदिपुरुष’ को लेकर काफी विवाद रहा है। लोग इसके बैन की मांग कर रहे हैं और मेकर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ऐसे में विवादों को देखते हुए इसके मेकर्स ने फैसला किया था कि वो इसके डायलॉग्स को बदल दिए थे। इसके बाद 22-23 जून को फिल्म के टिकट 150 रुपए में दर्शकों को दिए गए थे। लेकिन, इसका कोई भी निष्कर्ष देखने के लिए नहीं मिला। फिल्म की कमाई की रफ्तर धीमी ही रही है।