Prabhas Adipurush Box Office Collection Day 7: डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) रिलीज के बाद से ही विवादों में बनी हुई है। इसे बैन करने की लगातार मांग की जा रही है। फिल्म के डायलॉग्स, VFX और फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने मूवी के डायलॉग्स बदले और टिकट के दाम तक कम किए मगर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी कोई उछाल देखने के लिए नहीं मिली। मूवी की सातवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीमी रही है। चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है?
प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ के सातवें दिन के कलेक्शन को लेकर शुरुआती आंकड़ों के अनुसार कहा जा रहा है कि गुरुवार को मूवी ने 5.50 करोड़ का बिजनेस किया है। सातवें दिन के इस कलेक्शन के साथ ही फिल्म की कुल कमाई 260.55 करोड़ हो गई है। ऐसे में फिल्म ने दुनियाभर में 410 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने के लिए मिल रही है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि फिल्म बजट के जितना कलेक्शन कर पाती है या नहीं।
फिल्म ने हर दिन किया इतना कलेक्शन
अगर ‘आदिपुरुष’ की हर दिन की कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने पहले दिन 86.75 करोड़, दूसरे दिन 65.26 करोड़, तीसरे दिन 69.1 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़, पांचवे दिन 10.7 करोड़ और छठे दिन 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में पांच दिन के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने दुनियाभर में 410 करोड़ का बिजनेस किया है।
22 और 23 जून को 150 रुपए में मिलेगी टिकट
आपको बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर मेकर्स ने लोगों को स्पेशल ऑफर दिया है। 22 और 23 जून को फिल्म की टिकट सस्ती कर दी गई है। इसे दो दिन 3डी में 150 रुपए में देख सकते हैं। इसके साथ ही फिल्म के डायलॉग्स में भी बदलाव किए गए हैं। विवादों का असर फिल्म की कमाई पर देखने के लिए मिल रहा है।