Prabhas Adipurush Box Office Collection Day 6: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में हनुमान के डायलॉग्स और वीएफएक्स को लेकर काफी विवाद था। इन विवादों के देखते हुए मेकर्स ने इसके डायलॉग्स को बीते दिन ही बदल दिया। अब तमाम विवादों के बाद भी ‘आदिपुरुष’ ने कमाल का कलेक्शन किया है। इसका वर्ल्डवाइड के साथ-साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी जलवा बरकरार है। चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना हो गया है?

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का बजट 500 करोड़ से ज्यादा का है। ऐसे में मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वीकेंड के बाद से इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी गिरावट देखने के लिए मिली है। सोमवार को 20 करोड़, मंगलवार को 7.50 करोड़ और डायलॉग्स के बदले जाने के बाद रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को फिल्म ने करीब 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, इंडिया में मूवी ने सभी भाषाओं के कलेक्शन को मिलाकर 255.30 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

कृति सेनन ने शेयर किया वर्ल्डवाइड कलेक्शन

इसके साथ ही कृति सेनन ने बुधवार को अपनी एक पोस्ट शेयर की। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बताया। कृति की पोस्ट की मानें तो इसने 395 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसे शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं।’

मेकर्स ने बदले फिल्म के डायलॉग्स

बहरहाल, फिल्म ‘आदिपुरुष’ के शानदार कलेक्शन को देखते हुए मेकर्स ने इसके डायलॉग्स को हटाने का ऐलान किया था। फिल्म के डायलॉग्स पर काफी विवाद रहा था। इसमें ‘तेल तेरे बाप का…’, ‘तेरी बुआ का बगीचा है क्या?’ जैसे कई विवादित डायलॉग्स देखने के लिए मिले थे। इसकी वजह से लोगों का कहना था कि उनकी भावनाएं आहत हो रही हैं और लोगों ने बॉयकॉट-बैन की मांग की थी। हालांकि, अब मेकर्स ने इसके डायलॉग्स को बदल दिए हैं। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर लीक हो चुके हैं।