Adipurush Box Office Collection Day 8: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। ये ही कारण है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई की थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं फिल्म का बिजनेस कम होता जा रहा है। फिल्म ने 8वें दिन यानी 23 जून को महज 3.25 करोड़ का बिजनेस किया है।

बता दें कि फिल्म के डायलॉग और राम के अवतार को लेकर देशभर में इसका विरोध हो रहा है। फिल्म में बजरंग बली के डायलॉग ऐसे हैं जो भगवान के मुंह से शोभा नहीं देते। इसके अलावा प्रभास जो राघव का किरदार कर रहे हैं उन्हें गुस्से वाला दिखाया है। इसपर लोगों का कहना है कि श्रीराम विनम्र स्वभाव के थे। ऐसे में फिल्म पर हिंदुओं की भावना को आहत करने का आरोप लग रहा है।

डायलॉग बदलने का भी नहीं हुआ असर

फिल्म में हनुमान जब लंका जाते हैं तो उनकी पूछ पर इंद्रजीत आग लगा देता है और उनसे पूछता है,”क्यों जली न?” इसके जवाब में हनुमान कहते हैं,”लंका तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की।” इस डायलॉग पर जमकर बवाल हुआ और फिल्म को बैन करने की मांग होने लगी। जिसके बाद डायलॉग में बदलाव कर दिए गए। लेकिन इसका भी असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को नहीं मिल रहा है।

टिकट सस्ते करने का भी नहीं हुआ फायदा

Adipurush 16 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। रामायण समझकर लोग इसे देखने तो गए, लेकिन निराश होकर लौटे। इसपर फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने तर्क देते हुए कहा कि उन्होंने रामायण नहीं बनाई है बल्कि उसस प्रेरित होकर फिल्म बनाई है। फिल्म के जिन डायलॉग से दर्शकों को आपत्ति थी उन्हें बदल दिया गया और टिकट भी सस्ती की गई। लेकिन बावजूद इसके सिनेमाघरों में भीड़ देखने को नहीं मिली।

फिल्म का हर दिन का कलेक्शन

फिल्म ने पहले दिन 86.75 करोड़, दूसरे दिन 65.25 करोड़, तीसरे दिन 69.1 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़, पांचवे दिन 10.7 करोड़, छठे दिन 7.25 करोड़ और सातवें दिन 4.85 करोड़ की कमाई की है। आठवें दिन फिल्म ने 3.25 करोड़ का बिजनेस किया। जिसके बाद भारत में ‘आदिपुरुष’ की कुल कमाई 259.9 करोड़ हो गई है।