ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने दमदार ओपनिंग की थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं फिल्म की कमाई कम होती जा रही है। फिल्म की ओपनिंग 86.75 करोड़ से हुई थी, लेकिन पांचवें दिन तक ये कमाई 10 करोड़ पहुंच गई है। जिससे मेकर्स को भारी नुकसान हो रहा है। चौथे दिन तक फिल्म ने भारत कुल 237.10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था और पांच दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 247.90 करोड़ हो गया है। आपको बता दें कि फिल्म के कलेक्शन में आ रही भारी गिरावट इसे लेकर चल रहे विवाद के कारण हो रही है।

फिल्म का पहले से लेकर पांचवें दिन का कलेक्शन

पहले दिन फिल्म ने कुल 86.75 करोड़ कमाये, जिसमें से 37.25 करोड़ हिंदी, 48 करोड़ तेलुगू, 0.4 करोड़ मलयालम, 0.7 करोड़ तमिल और 0.4 करोड़ कन्नड़ से कमाये। दूसरे दिन फिल्म ने 65.25 करोड़ कमाये, जिनमें से 37 करोड़ हिंदी, 26.65 करोड़ तेलुगू, 0.3 करोड़ मलयालम, 0.8 करोड़ तमिल और 0.5 करोड़ कन्नड़। पहले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में 24.78 % की गिरावट देखी गई।

तीसरे दिन की बात करें तो फिल्म ने 69.1 करोड़ कमाये। जिसमें से 38 करोड़ हिंदी, 29.3 करोड़ तेलुगू, 0.3 करोड़ मलयालम, तमिल में 0.85 करोड़ और कन्नड़ में 0.65 करोड़ का कलेक्शन है। इस हिसाब से दूसरे दिन के मुकाबके फिल्म की कमाई में 5.9% का इजाफा हुआ है।

चौथे दिन फिल्म ने महज 16 करोड़ कमाये। जिसमें से 8.5 करोड़ हिंदी से, 6.9 करोड़ तेलुगू से, 0.1 करोड़ मलयालम से, तमिल से 0.35 करोड़ और कन्नड़ से 0.15 करोड़ कमाये। तीसरे दिन के मुकाबले फिल्म की चौथे दिन की कमाई में 76.85% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पांचवें दिन की बात करें तो फिल्म ने केवल 10.80 करोड़ ही कमाये हैं।

आपको बता दें कि फिल्म को लेकर कई लोगों ने विवाद खड़ा किया है। वहीं दर्शक भी इससे नाखुश हैं। जिसके चलते अब लोग फिल्म के टिकट कैंसिल भी करा रहे हैं। लोगों को फिल्म के डायलॉग और राम की छवि से दिक्कत है।