प्रभास और कृति सेनन स्टारर ‘आदिपुरुष’ 16 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म का इसके डायलॉग और भगवान श्रीराम के चित्रण को लेकर विरोध हो रहा है। लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने वर्ल्डवाइ़ड 390 करोड़ रुपये कमा लिये हैं। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिकाओं वाली ओम राउत निर्देशित यह फिल्म तब से विवादों में घिरी हुई है जब से इसका पहला ट्रेलर रिलीज हुआ था।
‘आदिपुरुष’ की दर्शकों ने ही नहीं बल्कि रामानंद सागर की रामायण के कलाकार अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी ने फिल्म को भारतीय महाकाव्य का मजाक बताया था। इसके लेखक और मेकर्स के खिलाफ इलाहबाद हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है।
प्रभास के फैंस ने ‘आदिपुरुष’ के फिल्म निर्माताओं को भारी नुकसान से बचा लिया है। वर्ल्डवाइड 390 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करने के बावजूद फिल्म ने इसके अलावा तेलुगु शेयर में भी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
बता दें कि ’29 जून’ को बकरीद के मौके पर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के स्क्रीन पर आने के तुरंत बाद ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।
प्रभास के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्दी ही नाग अश्विन के प्रोजेक्ट के में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ नजर आएंगे। वह प्रशांत नील द्वारा निर्देशित ‘सालार’ में भी अपना दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।