Adipurush Box Office Collection: फिल्म ‘आदिपुरुष’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन पर दिन गिरता ही जा रहा है। 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले के कुछ दिन ठीक-ठाक बिजनेस किया, लेकिन 11वें दिन तक आते-आते लगता है कि फिल्म का जल्दी पैकअप होने वाला है। फिल्म के ट्रेलर को देख दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब उन्होंने फिल्म देखी तो वह काफी निराश हुए। दरअसल फिल्म के डायलॉग और राघव के किरदार को लेकर दर्शक नाखुश है और इसी का असर फिल्म की कमाई पर पड़ रहा है।
फिल्म का 11वें दिन का आंकड़ा हैरान कर देने वाला है। ‘आदिपुरुष’ ने 11वें दिन केवल 2 करोड़ का बिजनेस किया है। जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 277.75 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई
पहले दिन फिल्म ने 86.75 करोड़ का बिजनेस किया, जो दूसरे दिन घटकर 65.25 करोड़ हो गया। तीसरे दिन फिल्म ने 69.1 करोड़ कमाये और चौथे दिन तक फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने चौथे दिन में महज 16 करोड़ की कमाई की। इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट होती रही और पांचवे दिन 10.7 करोड़, छठे दिन 7.25 करोड़, सातवें दिन 4.85 करोड़ का कलेक्शन करते हुए फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 259.9 करोड़ रुपये कमाये।
दूसरे हफ्ते निराशाजनक प्रदर्शन
दूसरे हफ्ते तक आते-आते फिल्म का प्रदर्शन और खराब हो गया। फिल्म ने आठवें दिन 3.4 करोड़, 9वें दिन 5.25 करोड़, 10वें दिन 7.2 करोड़ और 11 दिन फिल्म ने सबसे कम कमाई करते हुए कुल लगभग दो करोड़ का बिजनेस किया।
फिल्ममेकर्स को कोर्ट ने लगाई फटकार
बता दें कि फिल्म के डायलॉग को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मेकर्स को फटकार लगाई है। मेकर्स से सवाल किया गया है कि वह नई पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं। हालांकि जिन डायलॉग्स को लेकर मेकर्स के प्रति गुस्सा जताया जा रहा था उन्हें अब बदल दिया गया है। लेकिन जो नुकसान हो चुका है उसकी भरपाई नहीं हो पा रही है।