फिल्म ‘आदिपुरुष’ का दूसरा और पावर पैक्ड ट्रेलर 6 जून की शाम रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में सैफ अली खान के किरदार को रिवील कर दिया गया है। वह इस फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं, जो सीता का हरण कर रहा है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज का ऐलान कुछ दिन पहले ही किया है और इससे ठीक 10 दिन पहले दमदार ट्रेलर रिलीज कर फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया है।
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 24 सेकेंड का है। जिसकी शुरुआत सैफ अली खान यानी लंकेश से होती है। लंकेश, सीता यानी कृति सेनन से भिक्षा मांगता है और उनका अपहरण कर लेता है। सीता को ले जाने का जो दृश्य है,वह काफी दमदार लग रहा है। इसके बाद होती है श्रीराम यानी प्रभास की एंट्री। जो कहते हैं, ”रावण आ रहा हूं न्याय के दो पैरों से अन्याय के दस सिर कुचलने। आ रहा हूं अपनी जानकी को ले जाने…” फिर हनुमान को दिखाया जाता है और ये भी दिखाया जाता है कि कैसे वानर सेना के साथ श्रीराम, रावण की नगरी में जाकर अपनी जानकी के लिए युद्ध करते हैं।
लंकेश बने सैफ अली खान का लुक दमदार
वैसे तो सैफ अली खान को टीजर में साधु के रूप में दिखाया गया था, लेकिन अब जब उनका किरदार सामने आया तो सब काफी हैरान हैं। सोशल मीडिया पर भी सैफ अली खान के लुक की काफी तारीफ हो रही है। ट्विटर पर यूजर्स का कहना है कि सैफ अली खान इस फिल्म में आकर्षण का केंद्र हैं।
इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर को लेकर यूजर्स का कहना है कि ये रोंगटे खड़े कर देने वाला है। फिल्म के कास्ट के साथ-साथ लोग डायरेक्टर ओम राउत की भी जमकर सराहना कर रहे हैं। हालांकि सबका ध्यान इस वक्त सैफ अली खान ने ही केंद्रित किया हुआ है।
केआरके ने की फिल्म की तारीफ
फिल्म क्रिटिक और एक्टर केआरके ने फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है। केआरके ने ट्विटर पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा,”ये फिल्म ‘आदिपुरुष’ का नया ट्रेलर है। मेकर्स ने फिल्म के बारे में बताने के लिए ये फाइनल ट्रेलर लॉन्च किया है। ये अच्छा लग रहा है। #AdipurushActionTrailer.”
आपको बता दें कि 6 जून को फिल्म की टीम तिरुपति पहुंची थी, जहां वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी स्टेडियम में एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन हुआ और लाखों लोगों की मौजूदगी में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। फिल्म के टीजर से लेकर इस आखिरी ट्रेलर तक में फिल्म का प्लॉट लोगों को समझ आ चुका है, जिसके बाद दर्शक अब इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं।