राखी सावंत ज्यादा दिनों तक सुर्खियों से दूर नहीं रह सकतीं। कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपने पति आदिल दुर्रानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार करवाया था। अब आदिल जेल से छूट चुके हैं और राखी को लेकर कई दावे कर रहे हैं। आदिल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने प्रूफ के साथ बताया कि राखी द्वारा लगाये गए सभी आरोप बेबुनादी हैं। इतना ही नहीं उनका कहना है कि राखी ने उनके साथ शादी में रहते हुए पूर्व पति रितेश के साथ सबंध बनाए।

रितेश से नहीं लिया तलाक और कर लिया निकाह

आदिल ने कहा कि राखी खुद को सिंगल बताती थीं और उन्होंने आदिल से कहा था रितेश शादी से पहले ही भाग गया था। लेकिन आदिल ने मीडिया को राखी और रितेश की शादी का वीडियो दिखाया। इसके साथी ही शादी का सर्टिफिकेट भी दिखाया। आदिल ने बताया कि रितेश और राखी ने तलाक नहीं लिया। झूठ बोलकर राखी ने उन्हें फंसाया और बिना तलाक लिए ही उनके साथ निकाह कर लिया।

आदिल ने दावा किया है कि उनके पास क्लिप्स हैं जिसमें राखी और रितेश एक ही होटल में नजर आ रहे हैं। आदिल ने बताया कि दीवाली के वक्त राखी कॉन्सर्ट के लिए यूके गई थीं। आदिल भी उनके साथ जाना चाहते थे, लेकिन राखी ने उन्हें मना कर दिया। वह करीब 7-8 दिनों तक यूके में थीं और जब वह लौटीं तो उन्होंने रितेश के साथ उनकी चैट देखी। जिसमें राखी ने वाइस नोट में रितेश से कहा था कि आदिल के साथ शादी करके वह पछता रही हैं।

शादी में रहकर राखी ने आदिल को किया चीट

आदिल की मानें तो उनके साथ शादी में रहते हुए राखी ने उन्हें चीट किया है। जब वह यूके गई थीं, वह रितेश के साथ समय बिता रही थीं। दोनों के मैसेज में इस बात का खुलासा हुआ।

इतना ही नहीं आदिल का कहना है कि उन्होंने रितेश और राखी की कुछ इंटिमेट फोटोज भी देखी हैं। आदिल का कहना है कि वो 7-8 दिन राखी ने रितेश के साथ बिताये। राखी ने अपने वाइस नोट में रितेश से ऐसी बातें की थी जो वह बता भी नहीं सकते।