Rakhi Sawant-Adil Khan Durrani: राखी सावंत कल पूरा दिन सुर्खियों में रहीं क्योंकि उनके रोने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, जहां वो फूट-फूटकर रोते हुए कह रही थीं कि आदिल ने उनसे शादी की है और अब वो इस शादी से इनकार कर रहे हैं। राखी ने कहा कि उन्होंने शादी के लिए नाम तक बदल लिया है और आदिल इस शादी को मानने से भी मना कर रहे हैं। अब आदिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके माना है कि राखी सावंत के साथ उनकी शादी हुई है।

आदिल ने कबूल की राखी संग शादी

आदिल ने राखी सावंत के साथ निकाह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- फाइनली एक अनाउंसमेंट… मैंने ये कभी नहीं कहा कि मैंने तुमसे शादी नहीं की है राखी। बस कुछ चीजें हैंडल करनी थी इसलिए शांत था। हैप्पी मैरिड लाइफ टू अस राखी।

आदिल खान का इंस्टाग्राम पोस्ट

राखी सावंत ने पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा है- थैंक्स… बहुत सारा प्यार जान।

फैंस राखी और आदिल को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं और कमेंट बॉक्स में प्यार लुटा रहे हैं।

राखी सावंत ने किया था शादी का खुलासा

राखी सावंत ने अचानक आदिल खान दुर्रानी के साथ अपनी शादी का खुलासा किया और शादी की तस्वीरें, वीडियो और सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसने भी यह खबर सुनी वो दंग रह गया, राखी ने बताया कि उन्होंने शादी के लिए इस्लाम भी कुबूल किया और नाम भी राखी सावंत फातिमा रख लिया है। मगर फिर ऐसी खबरें आईं कि आदिल ने इस शादी से इनकार किया है। जिसके बाद राखी सावंत के कई वीडियो सामने आए थे जिसमें वो रोती हुई नजर आ रही थीं। अब आखिरकार आदिल ने भी शादी को मान लिया है।