बॉलीवुड एक्टर अध्ययन सुमन इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। लंबे वक्त बाद अध्ययन सुमन इस सीरीज के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करने जा रहे हैं। संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ में अध्ययन सुमन के पिता और एक्टर शेखर सुमन भी नजर आएंगे।

बाप-बेटे को एक साथ एक ही प्रोजेक्ट में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अध्ययन सुमन इस वेब सीरीज का जोर-शोर से प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने पुराने रिश्ते पर बात की। उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कंगना रनौत का बिना नाम लिए काफी कुछ कहा। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि वह अगले दो साल बाद शादी कर लेंगे।

कंगना रनौत को लेकर क्या बोले अध्ययन सुमन

सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में में अध्ययन से उनके ब्रेकअप को लेकर सवाल किया गया। लेकिन उन्होंने कंगना या अपने ब्रेकअप पर बात करने से इनकार कर दिया। एक्टर ने कहा कि ‘मैं उस शख्स के बारे में चर्चा या बात नहीं करना चाहता, जिसका आप जिक्र कर रहे हैं क्योंकि मैं अतीत को भूल गया हूं। लेकिन आप पूछ रहे हैं तो मैं आपको जवाब दे देता हूं, लेकिन मैं इसे खत्म कर चुका हूं। जिंदगी बहुत आगे बढ़ चुकी है। यह बात तब की है, जब मैं 20 साल का था। और अब मैं 36 साल का हूं। पुरानी बातों को पकड़ कर बैठे रहना बेवकूफी होगी।’

कब शादी करेंगे एक्टर

वहीं जब एक्टर से पूछा गया कि क्या वह शादी के लिए तैयार हैं। इस पर एक्टर ने कहा कि ‘मुझे लग रहा है कि जिंदगी एक ट्रैक पर आनी शुरू हो चुकी है। अगले दो सालों में मैं शायद शादी कर लूंगा।’

काला जादू करने के लगाए थे आरोप

बता दें कि साल 2008 में आई फिल्म ‘राज- द मिस्ट्री कॉन्टिन्यूस’ से कंगना रनौत और अध्ययन सुमन के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। दोनों की सेट पर ही पहली बार मुलाकात हुई थी और दोनों को प्यार हो गया था। हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया था। ब्रेकअप के बाद, अध्ययन सुमन ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पर कई आरोप लगाए और कहा था कि उसने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया था। 2016 में एक इंटरव्यू में जब कंगना और ऋतिक रोशन के बीच अनबन चल रही थी, तब अध्ययन ने एक बार फिर उन पर काला जादू करने का आरोप लगाया था।