Tamilrockers Leaks Adanga Maru Full Movie Online to download: साउथ इंडियन एक्टर जयम रवि की फिल्म Adanga Maru सिनेमाघरों में आ चुकी है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। वहीं इस बीच एक बुरी खबर आई कि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। हाल ही में TAMILROCKERS द्वारा साउथ एक्टर यश की फिल्म KGF ऑनलाइन लीक कर दी गई है। वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म को भी तमिलरॉकर्स द्वारा लीक कर दिया गया।
ऐसे में अब फिल्म Adanga Maru को भी लीक कर दिया गया है। रवि की साल की ये दूसरी फिल्म है, वहीं फिल्म को लेकर कयास लगाए गए थे कि दर्शकों का साथ मिलने से फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। वहीं अब इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर होने वाले नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है। बता, दें, तमिलरॉकर्स नाम की पॉपुलर साइट ने फिल्म मेकर्स की नाक में दम किया हुआ है। इससे पहले भी कई फिल्में आईं जिनमें साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0, विजय की सरकार और टैक्सीवाला जैसी बड़ी फिल्में भी लीक कर दी गईं।
वहीं 21 दिसंबर को ही रिलीज हुई जीरो और केजीएफ भी तमिलरॉकर्स के इस प्रकोप से बच नहीं पाईं। ऐसे में अब जयम रवि की इस फिल्म को भी तमिलरॉकर्स की बुरी नजर लग चुकी है।

फिल्मों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए कई बार इस पाइरेसी साइट को ब्लॉक भी कराया गया। लेकिन हर बार ये तमिलरॉकर्स नए डोमेन के साथ प्रकट हो जाते हैं और नई-नई फिल्में रिलीज के दो घंटे के बाद ही घटिया क्वॉलिटी में लीक कर देते हैं। इससे दर्शकों का मजा भी खराब होता है और फिल्म मेकर्स और पूरी टीम की मेहनत भी खराब होती है।


