The Kerala Story की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा इस वक्त काफी सुर्खियां बंटोर रही हैं। फिल्म में उनका किरदार काफी खास है, इसीलिए फिल्म के साथ-साथ अदा शर्मा भी चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म की कहानी काफी विवादों में हैं। विरोध प्रदर्शन, बैन की मांग के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं।

हाल ही में डीएनए को दिए इंटरव्यू में अदा शर्मा ने फिल्म में उनके किरदार को लेकर परिवार के रिएक्शन पर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि वह काफी डरी हुई थीं कि फिल्म देखने के बाद उनकी दादी का क्या रिएक्शन होगा। अदा ने बताया कि उनकी दादी स्कूल टीचर हैं और परिवार का सबसे स्ट्रॉन्ग सदस्य हैं। अदा ने बताया जब उनकी दादी ने ‘द केरल स्टोरी’ देखी तो उन्होंने इसे एजुकेशनल और इंफॉर्मेटिव अनुभव बताया। अदा की दादी ने कहा कि वह चाहती हैं उनके सभी स्टूडेंट्स इस फिल्म को देखें।

अदा ने कहा,”मैंने उन्हें कहा था कि ये एक एडल्ट फिल्म हैं, जिसपर उन्होंने सुझाव दिया कि इसे एक U/A फिल्म होना चाहिए ताकि छोटी लड़कियों को भी इसे देख सकें। इसके बारे में पता होना चाहिए, और इससे उन्हें और अधिक सतर्क रहने में मदद मिलेगी।”

फिल्म साइन करने से पहले मां और दादी को बताई थी कहानी

अदा ने बताया कि जब उन्होंने इस फिल्म को साइन किया था तो उनकी दादी और मां इसकी स्टोरी जानते थे। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपनी मां को एक पीड़िता से मिलवाने भी ले गई थीं, जिसके साथ इस कहानी जैसा ही हुआ था। अदा ने कहा कि भले ही उनके परिवार को फिल्म के बारे में पता था, लेकिन वह इस बात से घबराई हुई थीं कि उनकी 90 वर्षीय दादी फिल्म पर कैसा रिएक्शन देंगी।

रेप सीन पर दादी केरिएक्शन से घबरा रही थीं अदा

अदा ने कहा,”मेरी मां और दादी कहानी जानती थीं। मैं दादी की प्रतिक्रिया से घबरा गई थी, खासकर उन रेप वाले सीन से। मुझे केवल इस बात की चिंता थी कि वह उन सभी परेशान करने वाले सीन पर कैसा रिएक्शन देंगी।”