एक्ट्रेस अदा शर्मा लंबे समय से अपनी फिल्मों के साथ-साथ उस घर को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वो शिफ्ट हुई हैं। ये वो ही घर है जहां सुशांत सिंह राजपूत रहा करते थे, इसी घर में उनका शव पड़ा मिला था। अदा शर्मा से अक्सर सवाल किए जाते हैं कि क्या उन्हें इस घर में डर लगता है या कभी उन्हें सुशांत की मौजूदगी महसूस हुई। अब उन्होंने इन सवालों के खुलकर जवाब दिए हैं।

 इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में अदा शर्मा ने सुशांत सिंह राजपूत के घर के बारे में बात की। उनसे पूछा गया कि वो सुशांत के घर पर रहने लगी हैं, वहां उन्हें कैसी वाइब आती है? उनसे सवाल किया गया कि कई लोग सपने में सुशांत को सपने में देख चुके हैं, क्या उन्हें कभी उस घर में कुछ महसूस हुआ?

इस पर अदा ने कहा, “अगर आप मुझसे पूछ रहे हैं कि डरावनी चीजें या डर लगा मुझे, तो बिल्कुल नहीं। डरने वाली बात बिल्कुल नहीं है। अगर आप सच्चे हो आप अच्छे हो तो लाइफ में डरना नहीं चाहिए।”

सुशांत के बारे में कही ये बात

अदा ने कहा कि सुशांत को उनके काम के लिए याद किया जाना चाहिए। “मुझे लगता है कि सुशांत को उनके काम के लिए, उनकी फिल्मों, उनकी परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाना चाहिए। उनके इंटरव्यू के लिए याद किया जाना चाहिए, जो भी उन्होंने किया है उनकी लाइफ में, वो बहुत ही टैलेंटेड एक्टर है। बतौर एक्टर मुझे लगता है कि आपको आपके काम के लिए पहचाना जाना चाहिए। इसके लिए नहीं कि किसी और ने कुछ कहा और वो हेडलाइन बन गया। मुझे लगता है कि आप सब उनके इंटरव्यू देखें और उनके इंटरव्यू में से हेडलाइन लेकर फिर उनकी हेडलाइन बनाएं।”

अदा के लिए लकी है सुशांत का घर

फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में भी अदा ने इस बारे में बात की और  कहा कि वो नहीं चाहती कि वो इस मामले में कुछ भी बोले। इसके साथ ही कहा कि उनके लिए सुशांत का घर लकी है। उनसे पूछा गया कि ये नया घर उनके लिए क्या लेकर आया, क्या उनके साथ कुछ अच्छा हुआ?

इस सवाल पर अदा ने कहा कि इस साल में उनकी चौथी फिल्म आ रही है और उन्हें लगता है कि वो ब्लेस्ड हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का प्यार और आशीर्वाद ही इंसान को आगे ले जाता है और उनके लिए भी लोगों का प्यार ही काम आ रहा है।