बॉलीवुड एक्ट्रेस फैशन के मामले में कुछ ना कुछ नया करके ट्रेंड सेट करने की कोशिश करती हैं। अब कुछ ऐसा ही नया किया है बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने। अदा शर्मा अपने बिंदास अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। फिटनेस फ्रीक अदा शर्मा हर रोज अपने बिंदास वीडियो और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे ही अदा का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।

अदा जो कि कुछ हरकर करने के लिए पहचानी जाती हैं, अब उन्होंने अपना कचरे के साथ एक वीडियो शूट किया है। सामने आए इस वीडियो में अदा ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस और लॉन्ग बूट्स पहने दिखाई दे रही हैं। इसी के साथ इस वीडियो में कुछ अलग करने के लिए अदा ने अपने दोनों हाथों में कचरे के थैली लिए हुआ और वो सड़क पर अतरंगी वॉक करती दिखाई दे रही हैं।

सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अदा शर्मा ने कूड़े-कचरे के ढेर और डस्टबिन के साथ ये वीडियो शूट किया है। वो हाथों में ब्लैक कलर की थैलियां लेकर एंट्री करती हैं, जिसमें अमूमन लोग कूड़ा भरकर फेंकते हैं। वो यहीं नहीं रुकतीं, ऐक्ट्रेस सड़क पर रखे गए बड़े-बड़े डस्टबिन को साथ लेकर वॉक करती हैं, लेकिन स्टाइलिश अपने अंदाज में। कभी डस्टबिन पर बैठकर तो कभी उसके ऊपर पैर रखकर पोज देती हैं। उनका ये फनी अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।

अदा के पोस्ट पर रिएक्शन: अदा के इस वीडियो पर कई सिलेब्स ने भी मजेदार कमेंट किए हैं। वहीं, फैंस भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘यहां भी आपकी अदा का क्या कहना अदा जी।’ वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, ‘इस वीडियो ने मुझे बहुत इंस्पायर किया है कि कैसे डस्टबिन का यूज कर सकते हैं।’

अदा शर्मा की फिल्में: अदा शर्मा फिल्मों से ज्यादा अपने बिंदास अंदाज और अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अदा शर्मा बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने हॉरर मूवी ‘1920’ से सबसे ज्यादा फेम मिला था। इसके बाद वो ‘हंसी तो फंसी’ सहित कई मूवीज, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो में नजर आईं।