अदा शर्मा (Adah Sharma) को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The kerala Story) के लिए जाना जाता है। इस मूवी में उनकी बेहतरीन एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद वो ‘बस्तर’ जैसी नक्सल पर आधारित फिल्म लेकर आईं। इसमें भी उनके अभिनय को लोगों ने खूब सराहा है। इसी बीच अब वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। इसकी वजह है उनका बाबा सिद्धिकी की इफ्तार पार्टी में जाना। एक्ट्रेस का इस पार्टी में जाना लोगों को रास नहीं आया है और वो सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी, जिसके बाद अब अदा की ओर से ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।
अदा शर्मा के जवाब से पहले आपको बता देते हैं कि यूजर्स ने क्या कहा। एक ने लिखा, ‘ये कितनी फ्रॉड है।’ दूसरे ने लिखा, ‘ऑड दिनों में इनके लिए मुस्लिम बुरे होते हैं। उनके खिलाफ फिल्में बनाते हैं। फिर ईवन दिनों में इनके लिए मुस्लिम अच्छे हो जाते हैं। क्योंकि उन्हें बिरयानी खिलाने के लिए बुलाया जाता है।’ ऐसे में अब इस कमेंट का जवाब देते हुए अदा शर्मा ने पोस्ट लिखी, ‘डियर सर ऑड और ईवन दिनों में आतंकवादी विलेन होते हैं। मुस्लिम नहीं।’
‘द केरल स्टोरी’ के दौरान भी ट्रोल हुई थीं अदा शर्मा
आपको बता दें कि अदा शर्मा इसके पहले फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के दौरान भी ट्रोल हुई थीं। मूवी में दिखाया गया था कि कैसे केरल की लड़कियां धर्म बदलने के लिए मजबूर हुई थीं। इसे लेकर लोगों का कहना था कि अदा प्रोपेगेंडा फिल्म का हिस्सा बनी हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। हालांकि, फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस हिट रही थी। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था।
इसके अलावा अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनकी आखिरी रिलीज ‘बस्तर-द नक्सल स्टोरी’ थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘गेम ऑफ गिरगिट’ पाइपलाइन में है।