ओटीटी लवर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सिनेमाघरों में जाने की जगह लोग हॉरर से लेकर कॉमेडी जॉनर की मूवीज को घर बैठकर देखना ज्यादा पसंद करते हैं। वैसे ओटीटी पर कंटेंट की भरमार है, लेकिन बेहतरीन फिल्मों और सीरीज की तलाश करना थोड़ा मुश्किल जरूर है। आज बात एक ऐसी मूवी की कर रहे हैं, जो हॉरर जॉनर की है और सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है। आइए इसका नाम और ओटीटी प्लेटफॉर्म की डिटेल्स आपके साथ शेयर करते हैं।

हॉरर मूवीज का क्रेज भी लोगों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। थिएटर्स ही नहीं, ओटीटी पर भी इस तरह की फिल्मों को दर्शक भरपूर प्यार देते हैं। अगर आप इस वीकेंड पर कोई दमदार फिल्म देखना चाहते हैं, जिसे देखने के बाद डर का फुल डोज मिले, तो यह न्यूज स्पेशल आपके लिए है।

अदा शर्मा स्टारर हॉरर मूवी 1920 को साल 2008 में रिलीज किया गया था। इस मूवी को अकेला देखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इसकी कहानी थोड़ी ज्यादा डरावनी है। खासकर इसे देखने के बाद रात के समय कमरे से निकलना भी थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इतना ही नहीं, आपका वीकेंड इस फिल्म को देखने के बाद स्पेशल बन सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘यह नरसंहार है’, बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर भड़कीं जान्हवी कपूर- हमारे अपने भाई-बहनों को जिंदा जला…

फिल्म के बारे में बता दें कि अदा शर्मा ने इसमें लीड रोल की भूमिका निभाई है। मूवी की कहानी एक आर्किटेक्ट अर्जुन यानी रजनीश दुग्गल और उसकी पत्नी लिजा यानी अदा शर्मा के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर फिल्म को देखना होगा। ओटीटी पर यह फिल्म पहले जगह पर ट्रेंड कर रही है। बात अगर आईएमडीबी रेटिंग की करें, तो फिल्म को 10 में से 6.5 की रेटिंग मिली है। अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है, तो वीकेंड पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। खास बात है कि इसे आप पार्टनर के साथ बैठकर भी एंजॉय कर सकते हैं। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि नंबर पर एक पर यह फिल्म कब तक अपनी जगह बनाए रखती है।