फिल्म कमांडो 2 में विद्युत जामवाल के साथ नज़र आईं एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ट्रेंड में चल रहा Kiki चैलेंज लिया और वे एक अप्सरा के अवतार में गाड़ी के सामने डांस करती हुई नज़र आईं हैं। उन्होंने अपना ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। 26 साल की अदा शर्मा इस वीडियो में तीन डॉन्स फॉर्म्स करती हुई नज़र आ रही थी। उन्होंने भरतनाट्यम, हिप हॉप और कत्थक जैसी विधाओं का इस्तेमाल करते हुए इस चैलेंज को पूरा किया।
I couldn’t resist doing the #kikichallenge @Drake so I sneaked out of my shoot in my athleisure look from the 50’s n did it
Ok bye ! I hope no one noticed I was missing from shoot
.
.#inmyfeelingschallenge #drake #inmyfeelings #kiki #kikidoyouloveme #kiki #kikinda pic.twitter.com/8PtH77s33M— Adah Sharma (@adah_sharma) July 28, 2018
हालांकि ये चैलेंज मुंबई पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। मुंबई पुलिस ने लोगों को इस चैलेंज में भाग न लेने की चेतावनी दी थी क्योंकि इस चैलेंज को करते हुए दुनिया भर में कई लोग घायल हुए थे। प्रशासन इस चैलेंज के हक में नहीं है क्योंकि इस चैलेंज को करते हुए कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जब डांसर्स पोल से टकरा गए या गड्ढों में ट्रिप खाकर गिर गए। मुंबई पुलिस ने इस बाबत एक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में लिखा था कि ये न केवल आपके लिए रिस्क है बल्कि आपका ये एक्ट दूसरों की ज़िंदगी को भी खतरे में डाल सकता है। एक्टर अजय देवगन ने भी मुंबई पुलिस के इस ट्वीट को रिट्वीट किया है।
Not just a risk for you but your act can put life of others at risk too. Desist from public nuisance or face the music ! #DanceYourWayToSafety #InMySafetyFeelingsChallenge pic.twitter.com/gY2txdcxWZ
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 26, 2018
गौरतलब है कि दुनियाभर में #InMyFeelings चैलेंज के तहत वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। दरअसल कनाडा के मशहूर सिंगर और रैपर ड्रेक के गाने ‘इन माइ फीलिंग्स’ के लॉन्च के बाद एक ऑनलाइन कॉमेडियन शिग्गी ने इस गाने पर डांस किया था। शिग्गी ने गाने के दौरान चलती गाड़ी से नीचे उतरकर डांस किया और फिर वापस गाड़ी में बैठ गए जिसके बाद लोगों ने इस चैलेंज को करना शुरू कर दिया। इस चैलेंज में लोगों को अपनी कार से निकलना होता है और धीरे धीरे चलती कार के साथ डांस करना होता है। इसी तर्ज पर मशहूर डान्सर और दिलबर गाने से चर्चा में आईं नोरा फतेही ने भी अपना वीडियो शेयर किया था।