बी-टाउन की पॉपुलर और फेवरेट जोड़ियों में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी है। फैंस इन पर खूब प्यार लुटाते हैं और एक झलक का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अगर फैंस अपने चहेते कपल को एक साथ देख लें तो मानों उनका दिन बन गया हो। इनके बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने के लिए मिलती है। लेकिन, इसी बीच ‘द केरल स्टोरी’ की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने उन्हें ‘निब्बा-निब्बी’ बताया है। चलिए बताते हैं इसकी वजह…
दरअसल, अदा शर्मा ने हाल ही में डी-टॉक्स के शो में शिरकत की और इस दौरान मजेदार बातें की। इसी बीच उनके इंडस्ट्री की निब्बा-निब्बी जोड़ी के बारे में पूछा गया। इस पर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी का नाम लिया। हालांकि, इस दौरान पहले वो निब्बा और निब्बी की डेफिनेशन अलग तरीके से देती हैं। वो इसे अलग तरीके से सोचती हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है। जैसे ही होस्ट द्वारा एक्ट्रेस से सवाल किया जाता है कि हैशटैग निब्बा-निब्बी तो इस पर अदा शर्मा कहती हैं कि निब्बा-निब्बी मीन्स लवर पीपल। एक्ट्रेस निब्बा-निब्बी लवर्स पीपल को मानती हैं। एंकर की ओर से कहा जाता है कि आपने गेम बदल दिया आपको इसके बारे में नहीं बताना बल्कि कोई नाम लेना है। इस पर वो सिद-कियारा का नाम लेती हैं।
इंडस्ट्री की फेवरेट जोड़ी हैं सिद्धार्थ-कियारा
आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी इंडस्ट्री की फेवरेट जोड़ी है। दोनों के बीच नजदीकियां फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के बीच बढ़ी थी। इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस से इसी साल 2023 की शुरुआत में ही शादी कर ली थी।
वहीं, अगर अदा शर्मा की बात की जाए तो वो पर्सनल लाइफ से ज्यादा फिल्मों और एक्टिंग को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में देखा गया था। इसमें उनके शानदार अभिनय की सभी ने जमकर तारीफ की है। इसके अलावा वो अपने लुक और खूबसूरती को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने विद्युत जामवाल के साथ ‘कमांडो’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
