हॉरर फिल्म ‘1920’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अदा की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स हैरान हैं। कभी इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर कर सुर्खियां बटोरने वालीं एक्ट्रेस इन तस्वीरों में सब्जी बेचते हुए नजर आ रही हैं। हरे रंग की कॉटन साड़ी और बिखरे बालों में नजर आ रहीं अदा खान के चेहरे पर दर्द साफ दिखाई पड़ रहा है। दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि अभिनेत्री अदा ने एक हॉलीवुड फिल्म के लिए लुक टेस्ट दिया था जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं।

अदा का यह ट्रांसफारमेंशन असाधारण है, फिल्म के लिए अदा के लुक में भारी बदलाव किया गया है। ज्यादातर फिल्मों में स्टार्स को अपना गुड लुक छिपाने की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन कुछ फिल्मों में एक्टर्स को यह करना पड़ता है। अदा की इन तस्वीरों को देखने से साफ पता चलता है कि फिल्म में उनका लुक छिपाया जाएगा जिसके कारण उन्हें पूरी तरह से बदल दिया गया है। कुछ वक्त पहले बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के लुक टेस्ट की तस्वीरें हुई थीं। ईरानी फिल्मकार माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियाड्स द क्लाउड्स’ के लिए लुक टेस्ट दिया था जिसमें एक्ट्रेस मुंबई के एक धोबी घाट पर कपड़े धोते हुए नजर आ रही थीं। दीपिका पादुकोण को इस लुक में देखकर फैन्स हैरान रह गए थे।

https://www.instagram.com/p/BmdSAuqF573/?

अदा ने ‘हम हैं राही कार के’ और साल 2014 में रिलीज हुई ‘हंसी तो फंसी’ जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन ये फिल्‍में बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। वे विद्युत जमवाल के साथ साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘कमांडो 2’ में नजर आई थीं, और इस फिल्म में उनके रोल को पसंद भी किया गया था।

photos of sapna chaudhary, bride look of sapna chaudhary, sapna chaudhary news pictures, sapna chaudhary photo shoot, sapna bigg boss ex contestant, new photoshoot of sapna chaudhary, entertainment news bollwywood news, television, entertainment news bollwywood news, television,entertainment news bollwywood news, television

https://www.jansatta.com/entertainment/